budh Bazaar and Town Hall के व्यापारी नगर विधायक और शिवसेना के नेतृत्व में आगे की लड़ाई लड़ेंगे

लव इंडिया, मुरादाबाद। आज व्यापारियों की समस्याओं को लेकर शिवसेना जिला प्रमुख ने सुबह मेयर से फोन पर बात करी जिसके उपरांत बुध बाजार और टाउन हॉल के सभी व्यापारियों की एक बैठक नगर विधायक रितेश गुप्ता और शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा की अध्यक्षता में होटल ग्रैंड साई में आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्या को नगर विधायक के समक्ष रखते हुए शिवसेना और उनके नेतृत्व में आम व्यापारियों के हित में लड़ाई लड़ने की बात कही।

बैठक को संबोधित करते हुए नगर विधायक ने शिवसेना का आभार व्यक्त किया और व्यापारियों की आवाज आगे बढ़ाकर लड़ाई लड़ने और बढ़ती किराए दारों नामांकन शुल्क आदि की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया। शिवसेना जिला प्रमुख ने भी व्यापारियों के साथ उनकी लड़ाई को लड़ने का संकल्प लेते हुए बैठक को संबोधित किया।

अंत में व्यापारियों ने बाजार बंद के आंदोलन को वापस लेते हुए शांतिपूर्ण तरह से नगर विधायक और शिवसेना के नेतृत्व में प्रशासन से वार्ता के माध्यम से लड़ाई जारी रखना का फैसला किया। बैठक में शिवसेना के वीरेंद्र अरोड़ा, विपिन भटनागर, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, सरदार इंद्रजीत सिंह, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर, राजीव राठौर, विक्की कश्यप, प्रदीप ठाकुर, आकाश, भारत अरोरा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!