नगर एवं देहात विधानसभा क्षेत्र में निकली Bharat Shaurya Tiranga Yatra

लव इंडिया, मुरादाबाद। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना के शौर्य को नमन करते हुए भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन महानगर के नगर एवं देहात विधानसभा में किया गया। भारतीय सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य शौर्य, साहस और पराक्रम को नमन करते हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का शुभारंभ महानगर के नगर एवं देहात विधानसभा में किया गया।


भारत शौर्य तिरंगा यात्रा नगर विधानसभा में मुख्य अतिथि नगर विधायक रितेश गुप्ता एवं देहात विधानसभा में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डा. के के मिश्रा रहे।
नगर विधानसभा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का शुभारंभ नगर विधायक रितेश गुप्ता ने तिरंगा दिखाकर गौतम बुध पार्क काशीराम से किया यात्रा बैंक कालोनी ब्रेड फैक्टरी होते हुए फैमली पार्ट निकट महिलाल पब्लिक स्कूल पर सम्पन्न हुई ।


वहीं दूसरी ओर 27 देहात विधानसभा में वीमुख्य अतिथि डॉ.केके मिश्रा ने रामगंगा विहार मंडल के प्रेम स्वीट से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया जो कि स्टेडियम रोड, रामगंगा विहार पुलिस चौकी हाईस्ट्रीट होते हुए परम्परा – 3 कालोनी गेट पर सम्पन्न हुई।
भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में शामिल सभी जनमानस हाथों में तिरंगा लिये भारत माता की जय, सैनिकों के सम्मान में भारतीय मैदान में, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में शामिल लोग आंतकवाद पाकिस्तान और उसके आकाओं की क्रूर कायराना हरकतों की घोर निंदा कर रहे थे जगह जगह भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का फूल मालाओं से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।


नगर विधानसभा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सैनिकों और नौजवानों का अभिनंदन किया हम सभी देशवासी भारतीय सेना के शौर्य पराक्रम को सैल्यूट करते है ऐसे माहौल में भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान में उनके घर में घुस कर मारा और पाकिस्तान के हौसले परास्त कर दिए ।


75 वर्षों से पाकिस्तान और उसके आकाओं ने सिर्फ आंतकवाद के बीज बोए पाकिस्तान और उसके आकाओं ने अपनी विफलता की कहानी खुद ही लिखी जो पूरी दुनिया देख रही है पाकिस्तान जो दुस्साहस कर रहा है आपरेशन सिंदूर उसका जवाब है आने वाला समय तय करता है कि भारत की तरफ जो भी उंगली उठेगी हम उसे तोड़ देंगे।


महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने हर देशवासी का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। धर्म पूछकर आतंकवादियों ने पर्यटकों की हत्या की। इसके बाद पूरा देश निर्णायक कार्रवाई की मांग को लेकर खड़ा हो गया। भारतीय सेना ने आतंकी और उनके आकाओं को समझा दिया की बहनों के सिंदूर छिनने का क्या अंजाम होता है। सेना ने पाकिस्तान में अंदर जाकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया।

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगांव में विभत्स व बब्बरता पूर्ण घटना को अंजाम दिया जिसकी निंदा देश दुनिया ने की लेकिन आंतकवाद का पोषक पाकिस्तान व उसके आका मोन रहे भारत की आन बान शान की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हमारी केंद्र की मोदी सरकार ने सारे प्रमाण दिये उसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो आपरेशन सिंदूर चलाया गया और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया।


देहात विधानसभा में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के के मिश्रा ने कहा कि आपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पहले ही दिन भारत की सेना ने पाकिस्तान में सैकड़ों आतंकियों व प्रत्यक्ष रूप से आतंकवाद के विषवेल को पालने पोसने में योगदान देने वाले उनके परिवार से जुड़े लोगों को विभत्स कृत्य की सजा दी गई सभी ने भारत की सेना के पराक्रम शौर्य का लोहा माना पाकिस्तान की हिमाकत का थल, वायु,नौ सेना तीनों सेनाओं के बहादुर जवानों ने मजबूती से जवाब दिया के के मिश्रा ने आगे कहा कि आपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता के बाद भारतीय सेना के जवानों के सम्मान में भाजपा द्वारा भारत शौर्य तिरंगा यात्रा प्रारंभ की गई है यह तिरंगा यात्रा भारत के आन बान शान तथा शौर्य पराक्रम का प्रतीक है।

भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में नगर विधानसभा में मुख्य अतिथि नगर विधायक रितेश गुप्ता महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला पूर्व सांसद वीर सिंह, देहात विधानसभा में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ के के मिश्रा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजू कालरा पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता हरे कृष्णा समिति महंत धीरसंतदास सुनील कुमार गुप्ता कार्यक्रम संयोजक विशाल त्यागी सह संयोजक धर्मेश सैनी व अभिषेक चौबे, निमित जायसवाल, प्रभारी राजीव गुप्ता, महानगर महामंत्री नत्थूराम कश्यप कमल गुलाटी श्याम बिहारी शर्मा दिनेश शीर्षवाल राजेश रस्तौगी राहुल शर्मा नवदीप टंडन हेमराज सैनी दिनेश सिसोदिया शम्मी भटनागर सर्वेश पटेल अजय वर्मा आलोक सैनी विपिन प्रजापति सोमपाल प्रजापति विशाल रस्तोगी सूर्य मोहन शमशेरी गजेंद्र पाल राजीव शर्मा मनीष कुमार कपिल गुप्ता मिथुन शर्मा नन्हे चौधरी ओ पी चौधरी विजय वर्मा योगेश गुप्ता पिंकू गुप्ता मयंक कश्यप आदि रहै।

इसके अलावा, तुषार विश्वास विशाल शुक्ला विशाल अग्रवाल गौरव श्रीवास्तव सुरेंद्र बिश्नोई विजय लक्ष्मी पंडित विनीता मल्होत्रा पार्षद पंकज शर्मा विनय राजौरिया सोनल अग्रवाल पूनम सैनी शीतल चौहान हेमा खत्री गुरमीत कोर अंजू सक्सैना पूनम गुप्ता ज्योति बंसल हीरा भारती कविता गुप्ता इला सिंह गीता शर्मा पूनम सैनी कपिल गुप्ता अरविंद सिंह अमित सिंह अमित शर्मा संजीव चौहान, हरीश प्रजापति मंगल सेन राजपूत सुधांशु कौशिक प्रदीप सक्सैना किशन सैनी जाटव संजीव चौधरी अनुज शर्मा सिद्धांत भारती रविन्द्र गौतम दिनेश गोला पंकज शर्मा अजीम पाशा दीक्षांत चौधरी अश्वनी शर्मा हरिओम सैनी बंटी सैनी सौरभ सक्सैना सुमित चौहान कृपाल सिंह मुंशी राम कश्यप राजेश गुप्ता भारत टंडन नीरज कुमार रमेश सैनी अनूप महरोत्रा राजीव गुप्ता कपिल देव तुषार कुमार चंद्रभान सिंह गुड्डू शर्मा सागर सक्सैना विनोद शर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में समाज सेवी महानगर वासी भाजपा महानगर मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारीगण पार्षदगण शामिल रहे ।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!