Father of the Nation Mahatma Gandhi की पुण्यतिथि पर विद्यार्थियों ने चित्र बनाकर प्रदर्शनी लगाई
मुरादाबाद। सिविल लाइन स्थित चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में महात्मा गांधी की चित्र प्रदर्शनी लगाई गई।
स्कूल विभाग के प्रभारी डॉ. नवनीत गोस्वामी के निर्देश पर विद्यार्थियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चित्र बनाकर प्रदर्शनी लगाई और नमन करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश भी दिया।
विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए चित्र के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया। देश और समाज को एकजुट करने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने काम किया था।