चौधरपुर के RDM कॉलेज में मनाया गया बाल दिवस

लव इंडिया मुरादाबाद के चौधरपुर स्थित आर डी एम कॉलेज में बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रामचरन दुलारी देवी मानव सेवा एजुकेशनल ट्रस्ट ने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत चेक वितरण एवं विभिन्न खेल‑कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।


  1. सुकन्या समृद्धि योजना के चेक वितरण
    सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 150 छात्राओं को 1,100 रुपये के चेक प्रदान किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. शिफाली सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष, मुरादाबाद ने चेक सौंपे।
  2. मुख्य अतिथि का स्वागत
    ट्रस्ट की अध्यक्षा पूनम रानी ने डॉ. शिफाली सिंह चौहान का स्वागत किया। आर डी एम कॉलेज की प्रिंसिपल ने भी ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों की सराहना की।
  3. 150 छात्राओं को 1,100 रुपये के चेक
    हर छात्रा को व्यक्तिगत रूप से 1,100 रुपये का चेक दिया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रबंधक डॉ. अजीत सिंह ने सभी छात्र‑छात्राओं को फल वितरित किए।
  4. खेल‑कूद प्रतियोगिता का आयोजन
    बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया:
  • साधारण दौड़ – लड़के: माहिर हुसैन, लड़कियाँ: जानवी
  • वॉलीबॉल – टीम: आर डी एम पलटन, कप्तान: अनश (कक्षा 12)
  • बैडमिंटन – लड़के: अरमान, लड़कियाँ: कक्ष (कक्षा 12)
  • कबड्डी – टीम: आर डी एम बुल्स, कप्तान: अनमोल (कक्षा 11)
  • खो‑खो – लड़कियों की टीम: मनीषा

विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

  1. कार्यक्रम के संयोजक एवं उपस्थित अतिथि
    कार्यक्रम के संयोजक अजीत सिंह (प्रबंधक), यश सिंह (सह‑प्रबंधक), यश वर्धन सिंह (सह‑प्रबंधक) तथा प्रिया झा (प्रिंसिपल) ने व्यवस्थित रूप से कार्यक्रम को संभाला। कार्यक्रम में अनिल कुमार शर्मा, डॉ. मेक सिंह, डॉ. जितेन्द्र सिंह व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

अपलोड के लिए टैग & मेटा जानकारी
Title Tag

Meta Description

Meta Keywords


Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!