Chief Minister के Public hearing portal पर शिकायत, Banquet Hall के संचालक पर गंभीर आरोप

लव इंडिया, मुरादाबाद। महानगर में एक शादी बैंक्विट हॉल के अवैध रूप से संचालित होने और ग्राहकों को बिना लाइसेंस के शराब परोसने की शिकायत की गई है। यह शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर दर्ज कराई गई है।

यह बैंक्विट हॉल सिविल लाइन थानांतर्गत सांईपुरम, कांशीराम नगर में स्थिति है और इसका नाम राय बैंक्विट हॉल है। शिकायतकर्ता चतर सिंह इस बैंक्विट हॉल में काम कर चुके हैं। उनका आरोप है कि उन्होंने जनवरी से जुलाई 2025 तक से राय बैंक्विट हॉल में चौकीदार की नौकरी की लेकिन वेतन एक महीने भी नहीं मिला। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
शिकायतकर्ता चतर सिंह ने बताया कि काम पर रखे जाने के दौरान बैंक्विट हॉल के मालिक ने 16 हजार रुपए महीना का वेतन तय किया था। पहले महीने वेतन नहीं मिला तो उन्होंने जब वेतन मांगा तो कहा गया कि हम दो-तीन महीने में वेतन देते हैं। तुम्हें भी मिल जाएगा, चिंता मत करो और इस तरह सात महीने हो गए। वेतन मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत करने वाले चतर सिंह का आरोप है कि बैंक्विट हॉल मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से बिना नक्शे के बना हुआ है और इसमें ग्राहकों को बिना लाइसेंस के ही शराब भी परोसी जाती है और मुझ से शराब की बोतलें भी उठाई जाती थी। गलत कामों का विरोध करने के कारण ही उन्हें वेतन नहीं दिया गया और काम से हटा दिया गया।

शिकायतकर्ता चतर सिंह ने यूपी श्रम आयुक्त मुरादाबाद के अलावा उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण और आबकारी अधिकारी को भी शिकायत की है। उन्होंने 6 महीने का वेतन दिलाए जाने की मांग करते हुए राय बैंक्विट हॉल के बिना नक्शे के बने और यहां पर ग्राहकों को शराब अवैध रूप से पिलाई जाने की भी शिकायत की है और इस मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में लव इंडिया ने संबंधित बैंक्विट हॉल के स्वामी विनोद राय से संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन हो नहीं पाया। अगर हमें उनका पक्ष मिलता है तो हम अपने पाठकों को जरूर अवगत कराएंगे।