Chhattisgarh के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन, कहा- ट्रायल कोर्ट में सुनवाई कर जल्द कड़ी सजा दी जाए

लव इंडिया, मुरादाबाद। छत्तीसगढ़ के जिला बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर कलक्ट्रेट में ज्ञापन दिया गया। भारतीय सोशलिस्ट मंच ज्ञापन के माध्यम से दिनांक 1 जनवरी 2024 को छत्तीसगढ़ के जिला बीजापुर में मुकेश चंद्राकर की हत्या पर कड़े शब्दों में निंदा करता है और उनकी मौत पर भारतीय सोशलिस्ट मंच शोक और आक्रोश व्यक्त करता है। मुकेश चंद्राकर की हत्या एक व्यक्ति की हत्या नहीं बल्कि एक निष्पक्ष, निर्भीक पत्रकारिता एवं संविधानवाद की हत्या है। मुकेश चंद्राकर ने स्थानीय ठेकेदार सुरेश चंद्र कार के 120 करोड़ से बनी रोड के संबंध में भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे थे पत्रकार स्व मुकेश चंद्रकार बार- बार हत्या की धमकी मिल रही थी लेकिन हत्या की धमकी को नजरअंदाज किया गया विगत वर्षों से पत्रकारों पर हमले होना यह चिंता का विषय है। चाहे वह गौरी लंकेश का कत्ल हो चाहे वह हत्या पत्रकार जे.डे की हो चाहे हत्या पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या की हो इससे यह प्रतीत होता है। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ अब स्वतंत्र नहीं है बल्कि वह मौत के साए में है। पत्रकार शासन प्रशासन और ताकतवर लोगों की कमियों को जनता के सामने रखता है और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करता है। इस प्रकार पत्रकारों की हत्या लोकतंत्र के लिए अत्यंत चिंता का विषय है।

भारतीय सोशलिस्ट मंच महसूस करता है जो लोग वर्तमान समय में स्थानीय प्रदेश स्तरीय राष्ट्र स्तरीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरीय पर जो पत्रकारिता कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा मुहिया कराई जाए और अगर उनकी मृत्यु असामान्यपरिस्थितियों में होती है तो एक सुनिश्चित धनराशि नियत की जाए ताकि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ निडर रूप से देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए और भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए लड़ाई लड़ सके। भारतीय सोशलिस्ट मंच पुनः पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर आक्रोश व्यक्त करता है और ज्ञापन के माध्यम से मांग करता है हत्या के जो लोग भी जिम्मेदार हो उनकी शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी हो एफटीसी कोर्ट गठित करके व त्वरित ट्राइल करके सजा दी जाए। स्वर्गीय मुकेश चंद्राकर के परिवार के पीड़ित परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार एक करोड़ का मुआवजा दे ।


इस दौरान, कल्लू सिहं डा. दुर्गेश यादव, वन्द्र सैन, मन्सुर उर रहमान ओपी सागर, मुशर्रफ हफीज,मिर्जा अरशद वेग,
शाहिद हुसैन, जाहिद परवेज, अमीरुल हसन जाफर, अवतार यादव, शमीम अहमद, नरेश यादव, चौ. सुरेश मिह, गीता गोयल, असद मौलाई, नरेन्द्र सैनी, अतर सिह सैनी, नासिर हुसैन पूर्व सदस्य, नासिर हुसैन, रुखसार, सूरजपाल सिंह, महदूव पासा, महबूब अली उर्फ जयपाल सिहँ, प्रताप सिह, सुरेश सिंह, आदित्य कुमार, कासिम मालेक, इर‌फान अहमद, दिलदार हुसैन, राजा अकिंत कुमार यादव, गुलफाम असद, नेहा, नाज, मौ कलाम, मो. सलीम, जसपाल सिंह व अन्य लोग आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!