Uttar Pradesh Primary Teachers Sandh: वीरेंद्र कुमार को छजलैट ब्लाॅक का दायित्व

लव इंडिया, मुरादाबाद। बीआरसी कांठ पर विकासखंड छजलेट के शिक्षकों की बैठक में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मुरादाबाद के ज़िलाध्यक्ष रोहित मिश्रा और जिला महामंत्री रविकांत गहलोत के द्वारा छजलैट ब्लाॅक के लिये ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरेंद्र चौधरी प्र अ प्राथमिक विद्यालय चेतरामपुर को मनोनीत किया गया।

ब्लॉक मंत्री पद के लिए पंकज कुमार स अ कम्पोजिट विद्यालय जैवड़ा को मनोनीत कर ब्लॉक छजलेट में शिक्षक हितों के लिए कार्य करने के साथ संगठन को मज़बूत करने का कार्य करने का दायित्व सौंपा। जिलाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने नवनियुक्त अध्यक्ष और मंत्री से अपील की कि आप एक माह में अपनी ब्लॉक कार्य कारिणी का गठन कर जिला कार्यकारिणी को अवगत कराये। इस अवसर पर बिलारी ब्लॉक के अध्यक्ष सतपाल सिंह ने भी संगठन को मज़बूत कर शिक्षक हित में कार्य करने की नवनियुक्त पदाधिकारियो से अपील की।

नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारे संगठन के द्वारा किसी भी शिक्षक का शोषण और उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शीघ्र ही सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मज़बूत किया जाएगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक श्री शिशुपाल सिंह ,सुरेंद्र चौहान ,सुजाउलहक ,सुरेंद्र विश्नोई ,रामनाथ सिंह ,कुलदीप सिंह, शुभम विश्नोई, सलीम अहमद ,राजवीर सिंह, नरेंद्र सिंह चौहान ,नोतेन्द्र सिंह, अशोक कुमार यादव, सुरभि तोमर, वैशाली ,रितेश कुमार चौधरी, संदीप कुमार ,अजय चौधरी, घनश्याम सिंह, इंद्रजीत सिंह ,राजीवकुमार ,मंजुल कुमार, सुर्यलता, रश्मि ,सरिता ,वैशाली चौधरी ,दीक्षा चौधरी, मीनाकुमारी सारिका देवी,आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!