homeGuard: आग बुझाने और फंसे लोगों को बचाने के लिए किया प्रशिक्षित
लव इंडिया, मुरादाबाद। चेतन चौहान मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र होमगार्ड्स दो दिवसीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में सतीश कुमार द्वारा आग के बारे में होमगार्ड्स को बताया गया और कहीं अचानक लगी आग को कैसे बुझाया जा सकता हैं। इसकी जानकारी दी गई। होमगार्ड्स को अग्निशमन यंत्र के बारे में बताया एवं अग्निशमन यंत्र पर लिखे एबीसी के बारे में जानकारी दी।
नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक नीरज चक ने नागरिक सुरक्षा में होमगार्ड्स की भूमिका के बारे में बताया कि आपदा के समय कैसे नागरिक सुरक्षा के साथ मिलकर होमगार्ड्स बचाव कार्य करेंगे। एवं अचानक आई आपदा में होमगार्ड्स द्वारा हताहत एवं घायल व्यक्तियों का बचाव किस प्रकार किया जा सकता है। इस अवसर पर स्टॉफ अधिकारी शरीफ अहमद ने अचानक आने वाली प्राकृतिक आपदा के प्रबन्धन के बारे में बताया , और घायलों के प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी गई, इस प्रशिक्षण में 150 होमगार्ड्स उपस्थित रहें।
इस अवसर पर स्टॉफ अधिकारी डा शफीक अहमद ने हॉस्पिटल पहुंचने से पहले किस प्रकार से प्राथमिक उपचार किया जाए एवं सी पी आर के विषय में भी होमगार्ड्स को जानकारी प्रदान की इस अवसर पर विभाग के राजेन्द्र कुमार निरीक्षक ,अभिषेक कुमार बीओ, एवं निपेन्द्र सिंह बीओ मौजूद रहे I