Chandra nagar के Taj वेंक्टवेंट हाल से ताजिए निकालने की नई परम्परा को प्रतिबंधित किया जाए

लव इंडिया, मुरादाबाद। हिन्दू संस्कृति जागृति एवं विकास मंच ने हिंदू बाहुल्य क्षेत्र, चंद्र नगर के ताज वेंक्टवेंटहाल से वर्ष 2024 से ताजिए निकालने की नई परम्परा को प्रतिबंधित किए जाने की मांग की है।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे हिंदू संस्कृति जागृति एवं विकास मंच के पदाधिकारी ने इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में कहा गया है कि रेलवे हरथला कालोनी, चन्द्र नगर, लोकोशेड क्षेत्र के स्थानीय निवासी आपके संज्ञान में एक अत्यंत संवेदनशील विषय लाना चाहते हैं। जैसा कि आपको ज्ञात है कि मुहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा ताजिया जुलूस निकाला जाता है। विगत वर्ष 2024 में यह देखा गया कि इस हिंदु बहुल क्षेत्र में एक नई परंपरा डाल कर जान बूझ कर एक ताजिए का जुलूस ताज बैंकिट हाल से प्रारम्भ होकर रेलवे हरथला कालोनी, चंद्र नगर, लोकोशेड से निर्धारित कर दिया गया है।

मंच के कार्यवाहक अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा है कि इस प्रकार की यह नई व्यवस्था हिंदू बहुल क्षेत्र ताज वेंकट पर मुस्लिम समुदाय द्वारा समाज में अराजकता फैलाने का प्रयास प्रतीत होता है, जिससे हिन्दू समाज में असुरक्षा की भावना के चलते असंतोष और आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। यह न केवल सामाजिक सौहार्द के लिए घातक है, बल्कि कानून एवं शांति व्यवस्था के भी प्रतिकूल है, क्योंकि यह मार्ग संबंधित क्षेत्र की हिन्दू जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है एवम् इस मार्ग के आस पास हिन्दू मंदिर हैं जो क्षेत्र के धार्मिक स्वरूप को व्यक्त करते है। गत वर्ष इसका क्षेत्र के निवासियों द्वारा पुरजोर विरोध भी किया गया था।

इस संबंध में दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पिछले वर्ष इस जुलूस के दौरान समुदाय विशेष के असामाजिक तत्वों द्वारा उत्तेजक नारों एवं भड़काऊ भाषणों का प्रयोग भी किया गया था जिससे क्षेष की महिलाओं को बेटियों एवं बच्चों में भय की स्थिति के चलते सार्वजनिक रूप से निकलना अत्यंत कठिन हो गया था। इससे समाज में तनाव की स्थिति उत्पन हो गयी थी, जो किसी भी समय गंभीर रूप से सकती थी।

प्रतिनिधि मंडल ने दिए गए ज्ञापन में इस नई परम्परा पर अविलंब प्रतिबंधित करने की मांग की है। इस दौरान सुनील शर्मा अथर्व राठौर आदर्श सिंह पी पी शर्मा आरआर सक्सेना आदि मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!