Hindu Jagruti Mahila Manch में निधि दीक्षित बनीं तीज क्वीन


लव इंडिया, संभल। हिंदू जागृति महिला मंच द्वारा आयोजित तीजोत्सव में निधि दीक्षित ने तीज क्वीन का खिताब जीता। सभी महिलाओं ने निधि दीक्षित को तीज क्वीन की पदवी सौंपकर, ताज पहनाकर, गुलदस्ता भेंटकर हिंदू जागृति मंच का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
महिलाओं ने सावन की मल्हार का सामूहिक गायन किया

गुप्ता रेस्टोरेंट में आयोजित हिंदू जागृति महिला मंच के तीज उत्सव में अनेक महिलाओं ने सावन की मल्हार का सामूहिक गायन किया। सामूहिक नृत्य करते हुए तीज क्वीन के सम्मान में अभिनंदन गीत गाए गए। मेहंदी, मल्हार, गीत गायन, नृत्य, प्रश्नोत्तरी, हाजिर जवाबी जैसी अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
आध्यात्मिक एवं सामाजिक महत्व रेखांकित किया

सफल महिलाओं को हिंदू जागृति महिला मंच की जिला अध्यक्ष मीनू रस्तोगी ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में सर्वसम्मति से चुनी गई तीज क्वीन निधि दीक्षित ने कहा कि श्रावण मास कावड़ यात्रा, मल्हार गायन, झूला और मदमस्त आयोजनों के लिए जाना जाता है। उन्होंने शिव पार्वती का संवाद सुनाकर हरियाली तीज एवं श्रावण मास का आध्यात्मिक एवं सामाजिक महत्व रेखांकित किया।
आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक एकता का परिचय

महिलाओं ने तीजोत्सव कार्यक्रम में अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर धमाल मचाया। हिंदू जागृति महिला मंच की जिला अध्यक्ष मीनू रस्तोगी ने कहा कि हिंदू जागृति महिला मंच सभी परंपरागत त्योहार और अवसरों पर सार्थक संदेश देते हुए सामाजिक, साहित्यिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक एकता का परिचय देता है।

इस अवसर पर रूपाली गुप्ता, कविता गुप्ता, शालिनी रस्तोगी, नमिता अग्रवाल, बबीता भारद्वाज, मीना गर्ग, शीतल गुप्ता, वंदना रस्तोगी, मीनू अग्रवाल निकिता गर्ग, वर्षा अग्रवाल, रमा अग्रवाल, शिवाली रस्तोगी आदि ने अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता महिला मंच की जिलाध्यक्ष मीनू रस्तोगी ने की। संचालन ज्योति गुप्ता ने किया।