सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालननहीं, जीवन की सुरक्षा का भी संकल्प
इंडिया मुरादाबाद तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नुक्कड़ नाटक के जरिए यह संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का संकल्प है। स्टुडेंट्स से नुक्कड़ नाटक के जरिए बताया, प्रतिवर्ष हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं। सर्वाधिक हादसे लापरवाही, तेज़ गति, शराब पीकर वाहन चलाने, हेलमेट अथवा सीट बेल्ट न पहनने के कारण होती हैं। एनएसएस कैडेट्स ने यातायात नियमों का पालन करने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, पैदल यात्रियों का सम्मान करने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग से बचने का सशक्त संदेश दिया। अंत में यह अपील की गई कि सड़क पर थोड़ी-सी सावधानी हमें और हमारे परिवार को सुरक्षित रख सकती है।
सड़क सुरक्षा अपनाएं, जीवन बचाएं… सफ़र छोटा है, सोच बड़ी रखो, हर मोड पर ज़िम्मेदाऱी रखो…एक गलत कदम, भाऱी पड जाता है, पूरा परिवार आंसू बहाता है…, सिर क़ी सुरक्षा पहल़ी ज़िम्मेदाऱी, हेलमेट के बिना नह़ीं है सवाऱी… स़ीट बेल्ट छोड़ी, फोन कान से लगाया, एक कॉल क़ी खातिर उसने ज़ीवन दांव पर लगाया… सरीखे नारों के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।
नुक्कड़ नाटक में सीसीएसआईटी के स्टुडेंट्स- मानवी कुमारी, जय कथुरिया, आर्यन राय, आर्यन, दुर्गेश सिंह, गौतम सिंह, दक्षित सिंह, जबकि एग्रीकल्चर कॉलेज के स्टुडेंट्स- अनुराग कुमार, आदित्य त्रिपाठी, अभिनय कुमार, अभिज्ञा गंगवार आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. रत्नेश जैन, दीपक मलिक, मो. सलीम, प्रिंस गुप्ता, श्रीमती ममता यादव के संग-संग सीसीएसआईटी और कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Hello world.