बालिकाओं की गीत-संगीत प्रतियोगिता में सीनियर में छवि तथा जूनियर में अनुष्का प्रथम
बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में दुर्गा नवमी के अवसर पर बालिकाओं की गीत- संगीत की प्रतियोगिता क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय सभागार में हुई। इसमें बीस से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में छवि प्रथम, प्रियांशी द्वितीय तथा मानसी तृतीय स्थान पर रही जबकि जूनियर में अनुष्का प्रथम,हर्ष द्वितीय…
