YouTube पर अपलोड की Video और Advocate को दी ऐलानिया धमकी

लव इंडिया, मुरादाबाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चंद्र नगर में एक अधिवक्ता को यूट्यूब पर वीडियो बनाकर गंभीर परिणाम भुगतान की धमकी दी गई है। इस संबंध में दो महिला यूट्यूबर समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह मुकदमा महानगर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत चंद्र नगर निकट रामचंद्र स्कूल पंप वाली गली निवासी प्रफुल्ल कुमार शर्मा (अधिवक्ता) ने दर्ज कराया है। रिपोर्ट में कहा है कि घर के सामने ही ठाकुर विजय कुमार सिंह, जगत सैनी व नन्हें सैनी, शुभम ठाकुर का घर है। उपरोक्त चारों बदमाश किस्म के लोग हैं तथा प्रार्थी की मां एवं बहन पर फब्तियां कसते हैं तथा इन चारों ने प्रार्थी की मां व बहन का घर से निकलना दुश्वार कर दिया है।

अधिवक्ता के मुताबिक उपरोक्त लोगों ने अपने यहाँ गायें पाल रखी हैं जिन्हें वह सड़क पर बांधते हैं तथा ये लोग गोबर व गन्दगी सड़क पर जानबूझकर फैलाते हैं ताकि अधिवक्ता, उसकी बहन सड़क पर फिसल जाये और चोटिल हो। इसकी सूचना 08 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से दी थी तभी से उपरोक्त चारों उसी दिन से दुश्मनी रखने लगे।

इसी के तहत 30 जुलाई को ठाकुर विजय कुमार सिंह, जगत सैनी तथा नन्हें व शिवम ठाकुर अधिवक्ता के घर में घुसे और घर में अकेली उनकी मां एवं बड़ी बहन घरने धमकी देते हुए कहा कि यहाँ रहना है तो हमारी शर्तों पर रहना होगा। उपरोक्त चारों मुल्जिमानों ने मां, बहन की गन्दी गन्दी गालियां देते हुए अपने घर की छत से प्रार्थी के घर पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिये प्रार्थी की मां व बहन ने जब उनसे पत्थर फेंकने को मना किया तब उपरोक्त चारों मुल्जिमान आमदा फौजदारी हो गये। प्रार्थी को प्रार्थी की मां ने उपरोक्त घटना के बारे में बताया तो प्रार्थी ने 112 पर कल करके पुलिस सहायता बुलाई पुलिस ने शुभम ठाकुर व प्रार्थी से कहा कि आप थाने आये तो शुभम घर से निकते ही फरार हो गया थाने नहीं पहुँचा, मुल्जिमान की पुत्री शीतल ठाकुर थाने पहुँची। दिनांक 02.08.2025 व 03.08. 2025 को उपरोक्त मुल्जिमानों की पुत्रीयां स्वाती ठाकुर,
मेंठाकुर विजय कुमार सिंह, जगत सैनी व नन्हें सैनी, शुभम ठाकुर का घर है। उपरोक्त चारों बदमाश किस्म के लोग हैं तथा प्रार्थी की मां एवं बहन पर फब्तियां कसते हैं तथा इन चारों ने प्रार्थी की मां व बहन का घर से निकलना दुश्वार कर दिया है। उपरोक्त मुल्जिमानों ने अपने यहाँ गायें पाल रखी हैं जिन्हें वह सड़क पर बांधते हैं तथा ये लोग गोबर व गन्दगी सड़क पर जानबूझकर फैलाते हैं ताकि प्रार्थी तथा उसकी बहन सड़क पर फिसल जाये और वे चोटिल हो। प्रार्थी ने इसकी सूचना दिनांक 08.07.2025 को जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र के माध्यम से दी। उपरोक्त चारों मुल्जिमान उसी दिन से प्रार्थी से दुश्मनी रखते हैं दिनांक 30.07.2025 को ठाकुर विजय कुमार सिंह, जगत सैनी तथा नन्हें व शिवम ठाकुर एक राय होकर प्रार्थी से अपनी रंजिश पूरी करने की नियत से जब प्रार्थी की मां एवं बड़ी बहन घर पर अकेली थी तब उपरोक्त चारों लोगों ने धमकी देते हुए कहा कि यहाँ रहना है तो हमारी शर्तों पर रहना होगा। उपरोक्त चारों मुल्जिमानों ने मां, बहन की गन्दी गन्दी गालियां देते हुए अपने घर की छत से प्रार्थी के घर पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिये प्रार्थी की मां व बहन ने जब उनसे पत्थर फेंकने को मना किया तब उपरोक्त चारों मुल्जिमान आमदा फौजदारी हो गये। प्रार्थी को प्रार्थी की मां ने उपरोक्त घटना के बारे में बताया तो प्रार्थी ने 112 पर कल करके पुलिस सहायता बुलाई पुलिस ने शुभम ठाकुर व प्रार्थी से कहा कि आप थाने आये तो शुभम घर से निकते ही फरार हो गया थाने नहीं पहुँचा, मुल्जिमान की पुत्री शीतल ठाकुर थाने पहुँची। दिनांक 02.08.2025 व 03.08. 2025 को उपरोक्त मुल्जिमानों की पुत्रीयां स्वाती ठाकुर,
अधिवक्ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि दो और 3 अगस्त को स्वाति ठाकुर और शीतल ठाकुर ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड की। यू-टियूव के माध्यम से एलानियां धमकी दे रही है कि जिसकी वजह से हमारी गाय हटी है, उसका अन्जाम बहुत बुरा होगा। हम उनको छोड़ेंगें नहीं। इस पूरे प्रकार में सबसे खास बात यह है की अधिवक्ता के समर्थन में सात गवाह ने शपथ पत्र भी दिए हैं और यूट्यूब चैनल की वीडियो भी साक्ष्य के तौर पर पुलिस को दी गई है।अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसमें महिला यूट्यूबर समेत 6 लोगों का नामजद किया गया है।
नीचे देखिए नामजद किए गए आरोपियों की सूची:-

