Dera Sacha Sauda: विराट कोहली ने मुझसे गुरुमंत्र लियाः राम रहीम

हिसार। डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरुदेव राम रहीम ने दावा किया है कि भारतीय क्रिकेट विराट कोहली ने उससे गुरुमंत्र लिया है। राम रहीम ने डेरा सिरसा से ऑनलाइन सत्संग में कहा- “विराट कोहली 2010 में यहां आए थे। उससे पहले 2007-08 में आए थे। फिर उन्होंने गुरुमंत्र भी लिया। ऐसे और भी क्रिकेट प्लेयर हैं।”

राम रहीम ने आगे कहा “यहां हिंदुस्तान-पाकिस्तान का मैच हुआ था। उसके पाकिस्तानी प्लेयर भी गुरुमंत्र यानी कलमा से जुड़े थे। हालांकि, वे मुस्लिम प्लेयर थे। ऐसे बहुत सारे प्लेयर हैं। जो आज भी खेलते हैं। उनको देखकर अच्छा लगता है।”

करीब 8 साल पहले भी राम रहीम ने दावा किया था उसके पास विराट कोहली समेत जहीर खान, शिखर धवन और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी सीखने आते थे। राम रहीम ने कहा था कि खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के वीडियो उसके पास हैं। उसने कहा कि खिलाड़ी चाहे उसका नाम लें या नहीं, ये उनकी मनमर्जी, लेकिन उन्हें सिखाया है।

बता दें कि साध्वियों के यौन शोषण और पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में उम्रकैद में है। 28 जनवरी को यह 30 दिन की पैरोल पर बाहर आया। हालांकि, इस बार सरकार ने सिरसा डेरे में जाने की भी परमिशन दी। जहां से श्रद्धालुओं को ऑनलाइन प्रवचन दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!