Yogi sarkar: मंडी समिति में अतिक्रमण करके बनाई गई अवैध आढ़तों पर चला बुलडोजर

लव इंडिया, मुरादाबाद। मुरादाबाद महानगर के मां मझोला थाना अंतर्गत लाइन पर स्थित मंडी समिति पर सोमवार को योगी सरकार का बुलडोजर चल गया। यहां पर अवैध रूप से बनाए गई आढ़तों को बुलडोजर ने ढहा दिया। इससे सब्जी मंडी के कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है।

मंडी समिति परिसर में अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की। अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय अजय मिश्रा और सीओ सिविल लाइंस कुलदीप के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। मंडी प्रशासन के मुताबिक, मंडी समिति के कई स्थानों पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था।

error: Content is protected !!