कटघर में brass & real estate के businessman के घर से 15 लाख नकद और 85 ग्राम सोने-चांदी के जेवरात लूट ले गए बदमाश

लव इंडिया, मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र पंडित नंगला जिगर कंपाउंड में मंगलवार देर रात पीतल और रियल स्टेट के बड़े कारोबारी हाफिज शम्सुर रहमान के घर को 4 बदमाशों ने निशाना बना लिया।

तमंचे के दम पर बंधक बनाकर घर में रखा 15 लाख रुपए का कैश व करीब 85 ग्राम सोने के जेवरात, लाइसेंसी रिवॉल्वर ओर मोबाइल सहित लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश कारोबारी को शौचालय में बंद कर फरार हो गए।

कारोबारी करीब पांच घंटे तक शौचालय में बंद रहे। बुधवार को सुबह करीब 9 बजे उनकी बेटी घर पहुंची तब उन्होंने पिता को शौचालय से बाहर निकाला। पुलिस को घटना की जानकारी दी।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया सीओ कटघर आशीष कुमार सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस कारोबारी से घटना की जानकारी ली। पुलिस से जल्द ही आरोपियों को पकड़कर खुलासा करने की बात कही है।