बीएमबीएल जैन सेवा न्यास ने पौधारोपण किया

लव इंडिया, मुरादाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास के कार्यकर्ताओं द्वारा आवास विकास सेक्टर 9 एवं सेक्टर 10 में पर्यावरण संरक्षण हेतु अमलतास एवं नीम का पौधे रोपे गये।


इस अवसर पर डॉ. पवन कुमार जैन ने कहा कि पौधरोपण ही हमारी आगामी पीढ़ी को ऑक्सीजन दे सकता है। नहीं तो एक समय आएगा कि लोग जिस प्रकार आज पानी की बोतल लेकर चलते हैं उसी प्रकार ऑक्सीजन का छोटा सिलेण्डर भी साथ में लेकर चला करेंगे।


पौधारोपण के कार्य के लिए सम्पूर्ण समाज को आगे आने की जरूरत है। हम सरकार से हर चीज की अपेक्षा करते हैं यह कार्य तो समाज को ही करना पड़ेगा और पौधा रोपण करने के बाद एक वर्ष तक उसकी देख रेख करना, उसको पानी देना भी हमारी जिम्मेदारी रहेगी। पूर्वजों के लगाये गये पौधों से हमारा जीवन सुरक्षित है।
सचिव नमन जैन बताया कि बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास पिछले आठ वर्षों से विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रतियोगिताएं आयोजित करता रहा है इस वर्ष पर्यावरण विषय पर निशुल्क शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिससे की समाज पर्यावरण के प्रति संवेदनशील हो सके।


इस अवसर पर न्यास सचिव नमन जैन, विधिक सलाहकार अमन जैन, ईवान जैन, अलका जैन, प्रिया जैन, राशि जैन, अरुण गौड़, सुभाष शर्मा विकास गर्ग आदि कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!