Phillips Memorial Methodist Church के शिविर में 25 युवाओं ने किया रक्तदान

लव इंडिया मुरादाबाद। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के पावन अवसर पर मुरादाबाद महानगर स्थित सिविल लाइंस पीलीकोठी चौराहा पर फिलिप्स मेमोरियल मैथोडिस्ट चर्च की कमेटी ऑन इवेंजेलिस्म एंड मिशन द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस आयोजन के प्रमुख संयोजक चर्च के चेयरपर्सन बैनहर एन्थनी थे। रक्तदान शिविर की शुरुआत चर्च के पादरी रेव्ह. बृजेश मैंसल की प्रार्थना के साथ की गई। शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराना था, भले ही वे किसी भी जाति, धर्म या संप्रदाय से संबंध रखते हों। शिविर में कुल 25 लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया और इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया।


इस अवसर पर चर्च के वरिष्ठ सदस्य रेव्ह. रोहित मैसी, रेव्ह. हेमंत प्रसाद, अंतिम सिंह, सुरेंद्र एम. लाल, आइवन एडिसन, रोबिन मसीह, क्लेमें शादमान, कनिष्क, डेरिक और अर्श पीयरसन समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रक्तदान करने वालों में बैनहर एन्थनी, अभिषेक फ्रैंक, समीर सिंह, मुदित वाल्टर, सुशील पाल, एंडरूस मैसी, विकास वाटसन, कनु सिंह, कनिष्क डेविड सिंह, प्रिंस आइज़ेक, आशीष एडिसन, अम्ब्रीश सिंह, रोबिन मसीह, अमीषा जॉन विनसेंट, सुरेंद्र एम. लाल, वंश पूनिया, नवनीश चरन, प्रदीप कुमार, एरिक पॉल, शोभित लॉरेंस, ऋषि कत्याल और मनीषा सिंह प्रमुख रहे। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और राष्ट्र निर्माताओं की स्मृति में किया जा रहा है ताकि उनकी विचारधारा और सेवा भावना को जनमानस तक पहुँचाया जा सके।


कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को गांधी जयंती और शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं दी गईं तथा देशभक्ति और सेवा के संकल्प के साथ शिविर का समापन हुआ। इस पुनीत आयोजन ने सामाजिक एकता, मानवीयता और सेवा भावना का प्रेरक संदेश दिया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!