मुरादाबाद में बीएलओ की आत्महत्या पर शिवसेना का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

मुरादाबाद में बीएलओ की आत्महत्या और प्रदेश में लगातार हो रही बीएलओ मौतों के विरोध में शिवसेना पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया।


🟢 बीएलओ की आत्महत्या को लेकर शिवसेना का आक्रोश

शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि जनपद मुरादाबाद के बीएलओ द्वारा आत्महत्या किया जाना बेहद दुखद और चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ते दबाव और सीमित समय के कारण बीएलओ मानसिक तनाव में हैं।


🟢 परिवार को नौकरी और एक करोड़ की सहायता राशि की मांग

शिवसेना ने मांग की कि मृतक बीएलओ सर्वेश सिंह के परिवार के एक सदस्य को तत्काल सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही उनकी चारों पुत्रियों की पढ़ाई और जीवनयापन के लिए 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाए।


🟢 बीएलओ पर अनावश्यक दबाव न बनाया जाए : शिवसेना

शिवसेना जिला प्रमुख ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई एक सप्ताह की सीमा बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा बीएलओ पर अनावश्यक दबाव बनाने से ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं, जिसे तुरंत रोका जाना आवश्यक है।


🟢 प्रतिनिधि मंडल मृतक बीएलओ के परिवार से मिलेगा

शिवसेना प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि वे आज ही सर्वेश सिंह के परिवार से मिलने उसके गांव आ जाएंगे। प्रदेश पदाधिकारी भी परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त करेंगे।


🟢 कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी शामिल

प्रदर्शन में मुख्य रूप से शामिल रहे —
वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, आकाश सिंह, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, पंकज पाल, मयंक सैनी, सुरेश सैनी, विशाल सैनी, जितेंद्र पासी, बादाम सिंह, तिलक राज शर्मा आदि।


📌 परिवार को नौकरी + ₹1 करोड़ सहायता

  • स्थान: जिला अधिकारी कार्यालय, मुरादाबाद
  • मुद्दा: बीएलओ की आत्महत्या और बढ़ती मौतें
  • मांग: परिवार को नौकरी + ₹1 करोड़ सहायता
  • ज्ञापन: राष्ट्रपति को भेजा गया
  • संगठन: शिवसेना मुरादाबाद इकाई

error: Content is protected !!