व्यापारी स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री बढ़ाएं ताकि देश में और व्यापार में समृद्धि आए
बरेली । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने जी एस टी की दरो मे कमी किए जाने पर एक और जहां हर्ष व्यक्त किया वहीं व्यापारियों से स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री पर भी जोर दिया ताकि व्यापार और देश में समृद्धि आए। भारत की जनता भी खुशहाल हो। व्यापारी वर्ग भी खुश हो। अब जब इसकी चिंता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है जिसके लिए उनका आभार। यह बात उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आदर्श गल्ला मंडी स्थित कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर जन प्रतिनिधियों ने कही।
इस अवसर पर शहर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में वन मंत्री डॉ अरुण कुमार के आह्वान पर जी एस टी दरों में कमी होने पर सभी व्यापारियों ने खड़े होकर ताली बजाकर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। व्यापार मंडल ने भी स्वदेशी अपनाने एवं धन्यवाद ज्ञापन वाला अपना पोस्टर भी जारी किया।
इस अवसर पर व्यापारियों की ओर से प्रधानमंत्री को दिए जाने वाले धन्यवाद प्रस्ताव की प्रस्तावना रखते हुए बरेली कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी पिछले 11 वर्षों से देख रहा है कि टैक्स की दरें निरंतर घट रही हैं । अनेक वस्तुओं पर तो टैक्स शून्य हो गया है परंतु सरकार ने जिस विश्वास के साथ टैक्स की दर कम की है। व्यापारी उसमें शत प्रतिशत खरा उतरेंगे । सरकार के राजस्व को गिरने भी नहीं देंगे और जनता को भी इसका पूरा-पूरा लाभ देंगे।
बीजेपी सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक और जहां सभी आम नागरिकों को जीएसटी की दरों में बदलाव करके अवसर दिया है कि वह अपनी मनपसंद वस्तुएं कम दामों में खरीद पाए वही आम जनता की भी जिम्मेदारी है कि देश को खुशहाल बनाने के लिए वोकल फार लोकल का बीड़ा उठाएं और अपने निकट के दुकानदारों से ही सामान खरीदें। ऑनलाइन खरीदारी से विदेशी कंपनियां मजबूत होती हैं । सारा धन विदेशों को जाता है और हमारा स्थानीय दुकानदार प्रभावित होता है।
बिथरी विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार देश को सजाने में बड़े उद्योगपतियों का धन काम आता है उसी प्रकार शहर को व्यापारी अपने धन से सजाता है। बाजारों में रौनक होनी चाहिए। अब इसकी चिंता हर आम आदमी को करनी चाहिए ।ऑनलाइन कारोबार ना तो आत्मीय संबंध बनाता है और ना ही शहर के विकास में कोई भूमिका निभाता है ।स्थानीय व्यापार मजबूत होगा तभी शहर में भी रौनक रहेगी । इसलिए सभी खरीदारी स्थानीय बाजारों से ही करनी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि कृषि सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ घनश्याम खंडेलवाल ने कृषि क्षेत्र में प्रधानमंत्री द्वारा ट्रैक्टर व अन्य कृषि यंत्रों पर जीएसटी कम किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि जब किसान समृद्ध बनता है तो उसका असर उद्योग और व्यापार पर भी पड़ता है। व्यापार समृद्ध होता है तो देश का खजाना अपने आप भर जाता है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने अर्थव्यवस्था के सबसे निचले पायदान को मजबूत करने का कार्य किया है।
प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस नवीन कार्यालय के उद्घाटन के साथ व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों का आह्वान किया है कि वह अपनी दुकान से भी स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बल देंगे । विदेशी कंपनियों के सामानों को प्राथमिकता से नहीं बेचेंगे और ग्राहकों को भी स्थानीय उत्पादों के गुणों से अवगत कराएंगे।
महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने इस अवसर पर मंडी के सचिव अनिल कुमार, यूनियन बैंक के रीजनल प्रबंधक बृजेश तिवारी, आई आई ए के अध्यक्ष मयूर धीरवानी, चेंबर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजीव सिंघल, डॉ परमेंद्र महेश्वरी, बबीता रस्तोगी, जितेंद्र रस्तोगी, मनोज थपलियाल, संजीव अग्रवाल मिंटू का स्वागत किया। सभी आगंतुकों का धन्यवाद प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव चांदना ने दिया।
कार्यक्रम में दर्शन लाल भाटिया, गिरीश कुमार अग्रवाल, जुगल, दुर्गेश, श्याम मिठवानी, मनमोहन सब्बरवाल, सुरेश जैन, अंजनी गुप्ता, विपिन गुप्ता, प्रवीण गोयल, दिलीप गुप्ता, आशुतोष गोयल, अनिल सक्सेना, ईशान, मनीष अग्रवाल, कैलाश मित्तल, शुजा उर रहमान, राजेश कटिहा, धर्म प्रकाश, रचित गुप्ता अभिषेक वर्मा, विपिन गर्ग आदि उपस्थित थे।
