BJP का दिल्ली से वादा: महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह और गैस सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी, लेकिन केजरीवाल बोले- झूठ का पुलिंदा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी करते हुए जन कल्याण योजनाओं को जारी रखने और सुधारने का वादा किया। उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक को घोटाला बताते हुए इसकी जांच की घोषणा की।महिलाओं को ₹2500 प्रति माह और गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर पर ₹500 की सब्सिडी। आयुष्मान भारत योजना के तहत ₹10 लाख का स्वास्थ्य बीमा। 70 वर्ष से अधिक आयु वालों को ₹3000 पेंशन और ₹10 लाख का बीमा। अटल कैंटीन योजना के तहत झुग्गी इलाकों में ₹5 में भोजन। छात्रों के लिए डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा, मेट्रो किराए में 50% छूट, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और पानी। भाजपा ने भ्रष्टाचार मुक्त योजनाओं और पारदर्शिता का संकल्प लिया है।
बीजेपी का संकल्प पत्र पेश, केजरीवाल बोले- “झूठ का पुलिंदा
दिल्ली चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया। इसमें कई बड़ी घोषणाएं की गईं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे “झूठ का पुलिंदा” करार दिया। केजरीवाल ने कहा, “भाजपा मेरी ही गारंटी पर चुनाव लड़ रही है। जो घोषणाएं वे कर रहे हैं, वे तो हम पहले ही दे चुके हैं। नया क्या किया?” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “पीएम मोदी ने ‘रेवड़ी संस्कृति’ को लेकर आप पर हमला किया, लेकिन अब वही वादे कर रहे हैं। उन्हें मुझसे और देश से माफी मांगनी चाहिए और स्वीकार करना चाहिए कि ये सुविधाएं जरूरी हैं। उन्होंने भाजपा पर कानून-व्यवस्था, व्यापारियों की सुरक्षा, और अपराध से जुड़े मुद्दों पर चुप रहने का आरोप भी लगाया।