Shri Hanuman Park Seva Samiti की और से Deendayal Nagar में तीज उत्सव

लव इंडिया मुरादाबाद। श्री हनुमान पार्क सेवा समिति की ओर से दीनदयाल नगर में तीज उत्सव का रंगारंग कार्यक्रम सिल्वर स्कूल में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से हुई। जिसे ममता भटनागर और रिशु रस्तोगी ने प्रस्तुत किया। कंचन भटनागर, यशिका अग्रवाल, दीपाली रहानी, महक भटनागर, रूपाली खन्ना, ज्योति और अन्य प्रतिभागियों ने शानदार नृत्य प्रस्तुतियां दीं।


रीनू, खुशबू, राहनी और मंजू शर्मा द्वारा गाए गए सावन के गीतों ने वातावरण को उल्लास मय बना दिया। हाउजी गेम्स, सरप्राइज गिफ्ट और पंक्चुअलिटी अवॉर्ड जैसी मनोरंजक गतिविधियों ने कार्यक्रम में नृत्य कर आकर्षक बनाया। मंच संचालन भावना धवन ने किया।


इस आयोजन की सफलता में भावना धवन, ममता भटनागर, शेफाली अग्रवाल और समिति के गंगाराम का विशेष योगदान रहा। समापन पर सभी ने तीज पर्व की शुभकामनाएं दीं और महिला सशक्तिकरण व सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया।

error: Content is protected !!