रिजर्व पुलिस लाइन में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन

कैंप का शुभारंभ
रिज़र्व पुलिस लाइन में नारी एवं बाल उत्थान समिति के तत्वावधान में आयोजित निशुल्क मेडिकल कैंप का शुभारंभ डीआईजी मुनिराज जी, एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने किया।


डॉक्टरों की टीम
कैंप में 15 से अधिक डॉक्टरों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से:

  • डॉ. अर्शी खुराना
  • डॉ. राजकपूर
  • डॉ. यूसुफ खान
  • डॉ. अर्जुन टंडन
  • डॉ. प्रतीक गर्ग
  • डॉ. गरिमा शर्मा
  • ऋचा अग्रवाल
  • डॉ. अर्जुन टंडन (दोहराव)

इन डॉक्टरों ने पुलिस अधिकारियों, सिपाहियों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की।


परामर्श एवं दवाइयाँ
सभी उपस्थित लोगों को आधारभूत चिकित्सकीय परामर्श और नि:शुल्क दवाएँ वितरित की गईं।


 समिति और पुलिस अधिकारी उपस्थिति

  • नारी एवं बाल उत्थान समिति के अध्यक्ष मुकुल अग्रवाल
  • एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार
  • कई सीओ, इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!