Bhartiya Loktantra Bachao Morcha: स्मार्ट बिजली मीटर लगाने पर धांधली के खिलाफ प्रदर्शन

लव इंडिया, मुरादाबाद। भारतीय लोकतंत्र बचाओ मोर्चा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और कहा कि मुरादाबाद महानगर में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने पर बड़ी धांधली हो रही है। स्मार्ट मीटर लगाने पर मोटी रक़म जनता से लूटी जा रही है जिन लोगों के मकानों पर पहले जो मीटर लगे है और ठीक ठाक चल रहें हैं। ऐसे उपभोक्ताओं का शोषण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो।


कहा कि उपभोक्ताओ को उनके पूर्व के मीटरों से कोई शिकायत नहीं है फिर भी ज़बरदस्ती स्मार्ट बिजली मीटर लगाकर जानता से धन उगाई की जा रही है। इससे जनता में आक्रोश है। इसलिए भारतीय लोकतंत्र बचाओ मोर्चा मांग करता है कि महानगर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के नाम पर हो रही धांधली व अवैध लूट को तुरंत रोका जाए। जिन उपभोक्ताओं के घरो पर पुराने बिजली मीटर लगे है और उन मीटरो से उपभोक्ता संतुष्ट है तो उनके घरो पर जबरदस्ती स्मार्ट बिजली मीटर लगाने पर रोक लगाई जाए। मुरादाबाद महानगर में स्मार्ट बिजली मीटर के लगाने में धांधली व अवैध लूट करने वालो के खिलाफ उच्च स्तरीय जाँच कराकर उनके खिलाफ दंडनात्मक कार्यवाही की जाए।

ज्ञापन देने वालों में संस्थापक शाकिर अली रायनी राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट औंकार सिंह, बचन सिंह चौहान, चमन सिंह, प्रदीप सूरज चौहान व अज़ीम सय्यद जुनैद, अज़ीम, हाजी शरीफ मौहम्मद असलम नौशाद एडवोकेट राजू माली, मौहम्मद असलम, सुदामा, रामौतार, सलमान आदि मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!