भारतीय किसान यूनियन शंकर का अंबेडकर पार्क में धरना- प्रदर्शन

लश इंडिया, मुरादाबाद। विभिन्न मांगों को लेकर अंबेडकर पार्क में भारतीय किसान यूनियन शंकर से जुड़े किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है।

धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जनपद मुरादाबाद महानगर स्मार्ट सिटी शासन द्वारा घोषित हो चुका है। जबकि मुरादाबाद के मोहल्ले व गलियों की हालत एक छोटे से छोटे गाव से भी बत्तर हैं- सच्चाई यह है कि जबसे भारत आजाद हुआ है । तब से आज तक भदोरा, दुर्गेश नगर, रहमत नगर करूला की जनता बरसात में कीचड गर्मियों में धुल मिटटी में चलते हैं क्या यहां के निवासी नगर निगम को बिजली, पानी घर का कर नही देते हैं या यह महोल्ले स्मार्ट सिटी से वाहर हैं- जब से भारत आजाद हुआ है तब से यहाँ पर आज तक कोई सड़क खरंजे आदि का निर्माण नहीं हुआ है। यहां के निवासी धूल मिटटी, कीचड़ में ही आना जाना दुश्वार है । यह रास्ता छोटेलाल कश्यप के मकान से मैन रोड दश सराय चौकी तक मात्र 250 मीटर को करीव है महोदय जी से संगठन मांग करता है कि इस रस्ते को नगर आयुक्त द्वार सर्वे करके तुरंत इस रस्ते की बनवाने का कष्ट करे संगठन का कोई अपना कार्य नही है यह सर्वे समाज सेवा है इसी तरह का एक प्रकरण आजाद नगर वार्ड न० 15 में है ।ग्रामीण क्षेत्र में समय से मीटर रीडिंग ने लेकर दो या तीन महीने में मीटर रीडिंग ले रहे हैं और अनुमान से ही रीडिंग निकाल रहे हैं इसी रीडिंग सही करने के नाम पर उपभोक्ता से अवैध वसूली कर रहे है किसान की कृषी के अलावा कोई अन्य आय नही है। तब इस दशा में कैसे किसान व मजदूर बिजली का बिल समय से जमा करेंगे | मीटर रीडर व लाईन मेन से मिलकर उपभोगता की लाइन कटवा देते है इसी बीच मीटर रीडर व लाइन मेन उपभोगता से यानी किसान से 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक लाईन जोड़ने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं अतः महादेव से निवेदन है कि आप बिजली विभाग को अवगत कराये और इस भ्रष्यचार को रोका जाये। प्रत्येक माह बिल उपभोक्ता को देकर – उपभोगता समय पर बिल जमा कर सकेगा ।ग्रामीण क्षेत्रो में जो नये नलकूपों के लिये बिजली विभाग नई लाईन डाल रहे हैं- उसमे भी S.D.O से लेकर J.E व लाईन मैंने अवैध बसूली कर रहे हैं- बिना किसान की मर्जी के बिजली विभाग बीच खेत में पोल नही गाड़ सकता है- इस समय किसानों के खेतो में गेहू की फसल है फसल को बरबाद करते हुये एक प्रकरण ग्राम रोड़ा झोडा का है है। इस प्रकरण में S.D.O दलपतपुर भीतखेडा J.E ने रोड़ा झोडा के एक किसान से अबेध वसूली की है की हम तेरे खेत में बिजली के खम्बे नहीं लगने देंगे और रात में जाकर खेत में बिजली विभाग ने खम्बे गाड़ दिए जिससे किसान की फसल को काफी हानि हुई है। 4. ग्रामीण श्रेत्रो में आवारा पशु नील गाय नंदी किसानो की फसल को बरबाद कर रहे है ग्रामीण श्रेत्रो मो बंदरो का इतना आतंक है ग्रामीण जनता का जीना हराम कर रखा है जो बड़े नंदी है कई गाँव में किसानो की जान ले चुके है इन नंदियो को जिन्होंने आतंक मचा रखा है उन्हें गोशाला में भेजवाने की कृपा करे।


गन्ने का रेट 450 रुप्पे किया जाय यदि 27/02/2025 से पहेले उत्तर प्रदेश सरकार गन्ने का रेट 450 रुपपे नही करती है तब उस दशा में भारतीय किसान यूनियन शंकर 28/02/2025 को 12 बजे रजबपुर हाईवे पर 1101 कुंटल गन्ने की होली जलेगा। शहर में जब से इ-रिक्शा अनधिकृत रीती से चला है तब से प्रत्येक रोड पर जाम की जड़ बन गये है बिना परमिट बिना श्रेत्र निर्धारित किये कही पर भी अपनी मरजी से यह लोग ई-रिकसा दोडा रहे है मुरादाबाद शहर में अनधिकृत ई-रिक्शा जाम की जड़ बन गया है। मुरादाबाद शहर में जाम की दूसरी जड़ बिना अधिकृत बस अड्डे है जैसे राम नगर बाजपुर संभल बिलारी एवं मुरादाबाद के चारो दिशाओ में अनधिकृत बस अड्डे है जो जाम की जड़ है कमाई हो रही है बड़े लोगो को परेशानी हो रही है छोटे लोगो को अनधिकृत बस अड्डे सब शहर से बहार किये जाएँ इ-रिक्शा 3 व्हीलर व टेम्पू का जोन बनाकर किसी एक दिशा में चलाया जाएँ ।
इ-रिक्शा रोड पर कमर्शियल कार्य श्रेत्र के लिए चलाया जा रहा है और इन्हें इ-रिक्शा मालिक अपने घरो में घरेलु बिजली से रिचार्ज कर रहे है ये सरासर बिजली की चोरी कर रहे है । क्युकि घरेलु उपयोग की बिजली का रेटे 4 रुपपे पर यूनिट है और कमर्शियल बिजली का उपयोग का रेट 7 रुपपे यूनिट है यानी 3 रुपपे पर यूनिट रिक्शा चार्जिंग में उत्तर प्रदेश की बिजली की चोरी हो रही है यानी हिसाब लगाया जाएँ तो एक दिन में एक इ-रिक्शा 10 यूनिट बिजली की खपत करता है घरेलु से हो गये 40 रुपपे कमर्शियल से हो गये 70 रुपपे तब एक दिन में एक इ-रिक्शा 30 रुपपे की बिजली चोरी कर रहा है पूरे उत्तर प्रदेश में 5 लाख इ-रिक्शा रजिस्टर्ड है 5 लाख x 30 = 1.5 करोड़ रुपये प्रति. दिन की बिजली चोरी हो रही है बिजली विभाग अभियान चला कर इन इ-रिक्शा को घरो में चार्जिंग से रोका जाएँ।


खतोनी में अंश नाम, पता गलत होने पर उसको दुरुस्त कराने के नाम पर तहसील स्टाफ अवेध वसूली व किसानो का उत्पीड़न किया जा रहा है भारतीय किसान यूनियन शंकर मांग करता है की त्रुटियों का ग्राम स्तर व तहसील स्तर पर कैंप लगा कर किसानो की समस्यों का तुरंत निस्तारण किय जाएँ और किसानो से अवेध बसूली रोकी जाएँ प्रतियेक लेखपाल किसानो से इस त्रुटी को सही करने के नाम पर 2000 से 5000 रुपपे तक बसूली कर रहे है भारतीय किसान यूनियन शंकर मांग करता है इसे तुरंत रोका जाएँ ।
हर घर नल हर घर जल भारत सरकार का एक योजना है जिसके अंतर्गत प्रतियेक गाँव व कस्वे में सड़क खोद डाली साड़ी टोटियो में अज तक पानी नही जिसके चलते इस सड़क के गड्डो में किसानो के पालतू पशु विकलांक हो रहे है संगठन मांग करता है की जितना तोडा जाएँ उतना बनाया जाएँ और टोटियो में पानी चालू किया जाएँ। हाई स्कूल व इंटर की परीक्षाओ में होने वाले प्रैक्टिकल के नाम सरकारी व प्राइवेट स्कूल में 500 रुपपे से लेकर 1500 रुपपे छात्र व छात्राओ से अवेध बसूली की जा रही है। महोदय से निवेदन हैस्कूल में फैले इस भटाचार को दूर किया जाएँ । इस भ्रस्ताचार से छात्र व छात्राओं में जो गरीब घर के है उनमें काफी रोस देखने को मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!