हजरत सुल्तान की दरगाह पर पेश हुई मौला अली की नज़्र
लव इंडिया, मुरादाबाद। महानगर के मोहल्ला पीरगैब स्थित हज़रज सुल्तान साहब की दरगाह पर मौला अली अलैहिस्सलाम की आमद की खुशी में सालाना नज़्र पेश की गई जिसमें अकीदतमंदों के लिए लंगर का आयोजन किया गया और साथ ही मिठाई बांटकर मौला अली की यौम-ए-पैदाइश की खुशी मनाई गई।

कार्यक्रम के तहत मौला अली अलैहिस्सलाम की शान में अज़ीमुश्शान महफिल-ए-क़व्वाली का आयोजन हुआ, जिसमें सूफियाना कलाम के जरिए अकीदतमंदों ने अकीदत पेश की। देर रात तक चली महफिल में माहौल पूरी तरह रूहानियत से सराबोर रहा।

इस मौके पर गंगोह से मखदूम मियां, राजबपुर से सलीम फरीदी, कांठ विधायक कमाल अख्तर, पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी, हाजी जुनैद इकराम बंटी, अतहर अंसारी, वसीम कुरैशी, सैय्यद खालिद मियां, सैय्यद फैज मियां, सैय्यद अमन मियां, सैय्यद सलमान मियां, शाह आलम, राशिद सुल्तानी, दानिश साबरी, शमीम खां, मोहम्मद सरताज, आसिम कलीमी, आदिल कलीमी, तौसीफ कलीमी, बाबन खां समेत अन्य अकीदतमंद रहे।

Hello world.