Kapoor Company स्थित Hulka Devi Mata Temple पर मां शीतला देवी का बसौड़ा मेला शुरू

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। मुरादाबाद महानगर के कपूर कंपनी स्थित हुल्का देवी माता मंदिर पर मां शीतला देवी का बसौड़ा मेला शुरू हो गया।

मालूम हो कि मुरादाबाद के कपूर कंपनी स्थित शीतला माता मंदिर 500 से अधिक वर्ष पुराना प्राचीन सिद्ध पीठ है। यहां पर होली के अगले दिन से लगने वाले 14 दिवसीय बसौड़ा मेले में लाखों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने व प्रसाद चढ़ाने आते हैं। श्री हुल्का देवी माता मंदिर को शीतला माता मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

मुरादाबाद के कपूर कंपनी स्थित हुल्का देवी माता मंदिर में शीतला देवी का बसौड़ा मेला लगता है. यह मेला 14 दिनों तक चलता है. इस मेले में श्रद्धालु माता शीतला को बासी भोजन का भोग लगाते हैं और मंदिर परिसर में ही उसे ग्रहण करते हैं।



होली के अगले दिन यानी कि शनिवार से माता शीतला देवी के मेले की शुरुआत हो गई। नव विवाहित जोड़े माता से सुखद दांपत्य जीवन के लिए प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद लेते दिखाई दिए। बच्चों के मुंडन के लिए भी श्रद्धालु करते नजर आए। मालूम हो कि श्रद्धालु माता रानी को प्रसाद में बताशे, लौंग का जोड़ा, कौड़ी, फल-फूल के साथ जल इत्यादि चढ़ाकर पूजा-अर्चना की जाती है।

error: Content is protected !!