Bank manager समेत दो पर डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

लव इंडिया मुरादाबाद। सिविल लाइंस क्षेत्र के मधुबनी निवासी अविरल ने डीआईजी से शिकायत कर बैंक मैनेजर और शिवांग कक्कड़ पर 1.42 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। अविरल के अनुसार, वह पैलेशियल डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड नामक एक्सपोर्ट कंपनी संचालित करते हैं, जिसमें वे और विपिन चड्डा 70% भागीदार हैं, जबकि शिवांग कक्कड़ और उत्कर्ष जैन 15-15% भागीदार हैं। कंपनी का चालू खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, प्रकाश नगर, मझौला शाखा में है, जहां चेक भुगतान के लिए अविरल के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं।

कैसे हुआ फजीर्वाड़ा…?

अविरल को उनके अकाउंटेंट ने बताया कि बैंक स्टेटमेंट में अज्ञात चेक नंबर दिखाई दे रहे हैं। जब उन्होंने बैंक जाकर जांच की, तो पता चला कि बैंक मैनेजर की मिलीभगत से शिवांग कक्कड़ ने चुपचाप कई चेकबुक जारी कराई थीं और 145 चेकों पर अविरल के फर्जी हस्ताक्षर कर 1,42,51,213 रुपये आरटीजीएस के जरिए निकाल लिए।

  • Premium Eid Mubarak theme Chocolate Bar
  • PREMIUM – 12 piece Eid Mubarak Chocolate gift Box with Personalized name – Photo & Eid Mubarak theme Digital Print on Ea…
  • PERSONALISATION – Please provide Name and Picture which needs to be Put at Box top and over chocolate boxes. WHERE TO SH…

इसके अलावा, शिवांग कक्कड़ ने माल खरीदने के नाम पर अविरल से कुछ चेकों पर हस्ताक्षर करवाए, लेकिन जब संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि शिवांग ने उन्हें चेक देकर बाद में कैशवापस ले लिया और कंपनी को कोई माल सप्लाई नहीं किया गया।जब अविरल ने 25 सितंबर 2024 को शिवांग कक्कड़ से पैसे वापस मांगे, तो उसने गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी।रिपोर्ट दर्ज, जांच जारीअविरल की शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइंस पुलिस ने बैंक मैनेजर और शिवांग कक्कड़ के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और विश्वासघात का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बैंक से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!