Siddha Peeth Shri Pataleshwar Mahadev Mandir: संभल में बाबा बर्फानी का विशाल भंडारा 1 सितंबर को

लव इंडिया, संभल। सिद्ध पीठ श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर पक्का बाग सरायतरीन में बाबा अमरनाथ बर्फानी का 26 वां विशाल भंडारा एक सितंबर को होगा। विशाल भंडारे के लिए समस्त तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

भंडारा सुबह 11 बजे से शुरू होगा जो देर शाम तक चलेगा। मालूम हो की सिद्धपीठ श्रीपातालेश्वर महादेव मंदिर पक्का बाग पर हर साल आयोजित होने वाले विशाल भंडारे के लिए मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जाता है और विभिन्न धार्मिक झांसियों के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया जाता है। रविवार को विशाल भंडारे की सफलता के लिए भोले भंडारी का हवन किया गया।

विशाल भंडारे के मुख्य आकर्षणः
21 फुट ऊँचे बाबा बर्फानी हिम शिवलिंग के दर्शन श्री सिद्धि विनायक के दर्शन । श्री सिद्धपीठ पातालेश्वर महादेव के भव्य एवं आलौकिक श्रृंगार । सन्तोषी माता मन्दिर के भव्य झांकी दर्शन । खाटू श्याम जी के भव्य झांकी दर्शन । उज्जैन के बाबा महाकाल के दर्शन । दिल्ली के टी.वी. कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका होगी।
भण्डारे की सुविधायें :
महिला सेवादारों द्वारा महिलाओं के लिए अलग से भण्डारे की व्यवस्था शीतल जल की सुचारु व्यवस्था चरण पादुकाओं को रखने की निःशुल्क सुविधा जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग एवं सुरक्षा व्यवस्था नगर पालिका द्वारा पूर्ण सहयोग सफाई प्रसाद की उचित व्यवस्था सी.सी.टी.वी. कैमरों एवं ड्रोन कैमरों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था मेडिकल कैम्प की व्यवस्था भी की गई है।