Maha Kumbh में आया 4 देशों वाला अनोखा कपल


महाकुंभ कुंभ को लेकर धर्म और आस्था से जुड़ी ढेरों कहानियां हैं और इन दोनों प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है जहां प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रयास से भारतीय संस्कृति के रंग भी आस्था मां सनातनियों को देखने को मिल रहे हैं क्योंकि देश और दुनिया से लाखों नहीं बल्कि करोड़ ऐसे लोग आ रहे हैं जो सनातन धर्म और हिंदू को करीब से जानना चाहते हैं लेकिन इस सबके बीच प्रयागराज के महा कुंभ में एक ऐसा जोड़ा भी आया है जो भारत के साथ-साथ अन्य तीन देशों से भी ताल्लुक रखता है है। इसमें पुरुष भारत का है और महिला जर्मनी की रहने वाली है। इन दोनों के बीच प्यार ब्रिटेन की धरती इंग्लैंड में हुआ और गृहस्थी अमेरिका में जाकर बसाई। यह अलग बात है कि दोनों लंबे समय से भारत आते रहते हैं।

जी हां! अपने देश के हरियाणा राज्य के रहने वाले सेवानिवृत्ति फौजी जर्मन पत्नी के साथ महाकुंभ में पहुंचे हैं। फिलहाल दोनों अमेरिका में रहते हैं और इन दोनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इन्होंने एक बड़े अखबार के प्रतिनिधि से बातचीत में जो कुछ बताया वह गया साबित करता है कि आप चाहे कहीं भी रहे अपने धर्म और माटी से अलग नहीं हो सकते। उन्होंने अपनी कहानी तो बताई, लेकिन नाम नहीं शेयर किया।

4 देशों वाले फौजी ने बताया कि मैं फौज की नौकरी के बाद इंग्लैंड चला गया था। वहां मेडिकल सेक्टर में नौकरी के दौरान जर्मनी से यह (अपनी पत्नी की तरफ इशारा करते हुए) भी आई थीं। इसे इंग्लिश बोलने नहीं आती थी और मुझे जर्मन। यह मेरे अंडर में काम करती थीं और कुछ गड़बड़ी होने पर जब मैं डांट देता था तो रोने लगती थीं। तभी मैंने सोच लिया कि इस लड़की से शादी कर लो, जीवन आराम से गुजरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!