अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में ठाकुरद्वारा में शिवसेना ने किया हवन और दीपोत्सव किया

लव इंडिया, ठाकुरद्वारा। शिवसेना उद्धव गुट द्वारा ग्राम सिढावली में शिव मंदिर पर अयोध्या में श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम के बाल स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे साल के उपलक्ष में प्रतिवर्ष की तरह जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के आदेश अनुसार हवन किया गया।

तहसील प्रमुख के नेतृत्व में शिव मंदिर पर वैदिक मंत्रो से पंडित पवन भारद्वाज द्वारा हवन किया गया तथा आह्वान किया गया कि इस बार भी आज रात को दीप उज्जवल कर दीपावली की तरह मनाएंगे।

इस मौके पर शिवसेना तहसील प्रमुख सोमपाल सिंह कश्यप, हेमंत राणा, विशेष सिंह, विशंभर सिंह, राजबाला, सुनीता देवी, स्वाति कश्यप, राजपाल सिंह, अमरपाल, कृष्ण पाल सिंह, अतुल कुमार, कालू कश्यप, नीलम देवी आदि उपस्थित रहे।


Hello world.