St. Mary’s School में Christmas की धूम, सेंटा क्लॉज व यीशु मसीह की झांकी ने मोहा मन

मुरादाबाद। सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित सेंट मेरी स्कूल में क्रिसमस पर्व के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने सेंटा क्लॉज और प्रभु यीशु मसीह की झांकी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने क्रिसमस से जुड़े संदेशों—प्रेम, शांति और भाईचारे—को नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से दर्शाया। प्रभु यीशु मसीह के जन्म की झांकी ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया, वहीं सेंटा क्लॉज के रूप में छात्राओं की प्रस्तुति ने बच्चों में खास उत्साह भर दिया।

विद्यालय परिसर को क्रिसमस ट्री, रंग-बिरंगी लाइटों और आकर्षक सजावट से सजाया गया था। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

विद्यालय प्रबंधन ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिसमस का पर्व हमें प्रेम, करुणा और सेवा की भावना अपनाने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम के अंत में सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी गईं और मिठाइयां वितरित की गईं।

