RSD Academy के फार्मेसी विभाग में फेयरवेल एंड फ्रेशर पार्टी मनाई गई

लव इंडिया, मुरादाबाद। आरएसडी अकेडमी के फार्मेसी विभाग में फेयरवेल एंड फ्रेशर पार्टी मनाई गई। आरएसडी अकेडमी कॉलेज आफ फार्मेसी विभाग में बी फार्मा एवं डी फार्मा के छात्र-छात्राओं का “स्वागत समारोह एवं विदाई समारोह का आयोजन कॉलेज के बहुउद्देशीय भवन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत कर मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर, आज के फ्रेशर व फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में आरएसडी के निदेशक डॉ. विनोद कुमार, एवं डॉक्टर जी कुमार, आरएसडी हॉस्पिटल के डॉ. गौरव कुमार ,डॉ. अजय शर्मा ,डॉ. गरिमा शर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर मयंक शर्मा रहे।
कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉक्टर सुप्रियो मैत्री द्वारा किया गया ,जहां उन्होंने अपने वचनों के माध्यम से सभी अतिथियों को अवगत किया।


कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र व छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत, एकल सॉन्ग, एकल नृत्य, ग्रुप डांस आदि के द्वारा उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया मुख्य आकर्षण का केंद्र बने रहे वह फ्रेशर व फेयरवेल पार्टी में आए छात्र व छात्राएं जिन्होंने आज के इस समारोह की शोभा बढ़ाई तो वही आरएसडी के निदेशक डॉ.विनोद कुमार ने सभी छात्रों को उनके फ्रेशर व फेयरवेल पार्टी की बधाई दी व अपने आशीर्वचन के माध्यम से कहा कि आप सब भविष्य में एक अच्छे फार्मासिस्ट बने ,मेरी यही कामना है
इस अवसर पर डॉ. संजय मल्होत्रा ,डॉ. बीके पाल,अभिषेक शर्मा , डॉ. अमित सक्सेना, डॉ. पंकज शर्मा,मोहम्मद ओवैद ,अंकित गोस्वामी, नगमा रईस, रितिका पाल, मोहम्मद तय्यब,जसवीर सिंह, लवप्रीत कौर ,लेफ्टिनेंट सुखरानी अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

error: Content is protected !!