Vivekananda Jayanti पर Asian Vivekanand Super Speciality Hospital में Dialysis unit का उद्घाटन

लव इंडिया, मुरादाबाद। चैरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर द्वारा संचालित एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कांठ रोड मुरादाबाद में स्वामी विवेकानंद जयंती के पावन अवसर पर जिले के अत्याधुनिक डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर पदमश्री डॉक्टर एन. के पांडे चेयरमैन, एशियन ग्रुप का हॉस्पिटल, प्रिया अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा, भाजपा उत्तर प्रदेश, ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र ढल जी, सेक्रेटरी डॉ नीरज विनोद खन्ना व पूर्व चेयरमैन एसपी खोसला ने संयुक्त रूप से कियाl । यह यूनिट चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो विशेष रूप से किडनी रोगियों को उच्च गुणवत्ता वाली उपचार सेवाएं प्रदान करेगा। इस यूनिट में अत्याधुनिक मशीनें और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपलब्ध है, जो मरीजों को विश्वस्तरीय इलाज प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। सर्वप्रथम अतिथियों ने प्रेरणा स्थल स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही पूर्व ट्रस्टी स्वर्गीय विनोद खन्ना व स्वर्गीय एलआर तलवार की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।


कार्यक्रम में विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर द्वारा सैमलन इंटरनेशनल दिल्ली रोड मुरादाबाद के सहयोग से जरूरतमंद दिव्यांग लोगों के बीच नि:शुल्क ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष रूप से दिव्यांग व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन को सरल व सहज बनाने में मदद करना है। ट्राई साइकिल वितरण से वह अपनी दैनिक गतिविधियाँ सुगमता से कर पाएंगे। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।


कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ की गई। ट्रस्ट के सेक्रेटरी डॉक्टर नीरज विनोद खन्ना जी द्वारा उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों व गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष चंद्र ढल, नोडल ऑफिसर नजमुल इस्लाम, जॉइंट सेक्रेटरी शैलेश खन्ना, पूर्व चेयरमैन एसपी खोसला, ट्रस्टी जेपी सिंह, ट्रस्टी विशाल अग्रवाल, सलमान आजम COA, EPCH, प्रिया अग्रवाल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष,महिला मोर्चा, भाजपा उत्तर प्रदेश, डायरेक्टर डॉक्टर हरजीत सिंह, जनरल मैनेजर फाइनेंस अनुराग शंकर मिश्रा व एग्जीक्यूटिव नेटवर्किंग ऑफिसर सतीश सक्सेना, दीपक कपूर, कृष्णा कपूर, राकेश कपूर, लक्ष्मण खन्ना, सतीश धीर, मनमोहन महाजन, डॉ रविन्द्र शर्मा,करन वीर सिंह, दिनेश कपूर, सुमित टण्डन, निशांत रस्तोगी, विनय गुलाटी,केसी गुप्ता आदि सम्मानित अतिथियों ने रूप से भाग लिया।


साथ ही ट्रस्ट द्वारा अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें हस्तशिल्प में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हस्तशिल्प गुरु पदमश्री बाबूराम यादव व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उदय भान सिंह अध्यक्ष सर्व प्रयास सीता रसोई ट्रस्ट मुरादाबाद व स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हिमांशु संचालक वैलनेस क्लब बुद्धि विहार मुरादाबाद को मोमेंटो व शाल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जेपी सिंह ट्रस्टी मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में वोट आफ थैंक्स शोएब परचेस हेड एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!