![Constitution Pride Campaign: 15 से 25 जनवरी भाजपा बताएगी संविधान का महत्व](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250107-WA0243-1.jpg)
Constitution Pride Campaign: 15 से 25 जनवरी भाजपा बताएगी संविधान का महत्व
संविधान गौरव अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन भाजपा कार्यालय पर हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी राजेश यादव रहे कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष आकाश कुमार पाल ने आगामी अभियान पर चर्चा करते हुए बताया कि संविधान गौरव अभियान सबसे महत्वपूर्ण अभियान है जिसके लिए सभी पदाधिकारी को तैयार रहना है।