ASCA में Tally & Excel प्रशिक्षण पूरा करने पर छात्र -छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित

लव इंडिया, मुरादाबाद। राम गंगा विहार स्थित अभिनव सर कोचिंग अकादमी इन कॉमर्स ASCA में टैली व एक्सेल की प्रशिक्षण पूरा करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरण का आयोजन किया गया। टैली में यश कश्यप, मंजू शर्मा, राज कुमार, अंकुल, अभिषेक, शांभवी यादव, प्रत्यक्ष गोयल, विशेष कुमार आदि 20 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र के साथ सम्मानित किया गया।

एक्सेल में अंशू जयसवाल, मोहम्मद यूसुफ खान, प्रत्यक्ष गोयल, यशपुनीत कौर, राहुल सेठी, हनिया बातिन, शांभवी यादव आदि 15 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र के साथ सम्मानित किया गया। सीए डॉ.अभिनव अग्रवाल ने सभी को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने बताया कि साथ ही अधिक छात्र-छात्राओं ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और साथ ही काफी सारे स्टूडेंट्स की कोर्स के बीच में जॉब भी लग गई और इसी के साथ हमारे संस्थान ने लखनऊ में हुए Award Ceremony में संस्थान से दूसरा स्थान प्राप्त किया l


इसी के साथ सीए डॉ. अभिनव अग्रवाल ने अपनी टीम डॉ. ऋचा अग्रवाल, डॉ.अंतरिक्ष अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, दीया अग्रवाल, आकांशा वर्मा, मुकरम, यश कश्यप, प्रिया भटनागर, इशिका वार्ष्णेय, दीपक और सीए अंशुमान को ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया।


सीए डॉ. अभिनव अग्रवाल ने बताया कि Institute में टैली, जीएसटी, एडवांस एक्सेल और एमएस ऑफिस की नये कोर्स 20 अगस्त से प्रारंभ हो रही है। इस अवसर पर सीए डॉ.अभिनव अग्रवाल, इदु अग्रवाल,डॉ. ऋचा अग्रवाल, डॉ.अंतरिक्ष अग्रवाल, नेहा अग्रवाल ने सभी छात्रों और टीम को शुभकामना दी।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!