Arya Samaj में जाति विशेष को नहीं, योग्यता को दी जाती है मान्यता


लव इंडिया, मुरादाबाद। आर्य समाज रेलवे हरथला कॉलोनी मुरादाबाद के नगर वेद प्रचार सप्ताह के अंतिम दिवस की अंतिम बेला का शुभारंभ यज्ञ के माध्यम से इग्नू हॉल हिंदू कॉलेज में किया गया। यजमान के रूप में प्राचार्य हिन्दू कॉलेज प्रो. एसएस रावत सपत्नीक उपस्थित रहे। इस अवसर पर इग्नू के समन्वयक प्रो. एके सिंह भी सपत्नीक मौजूद रहे।
शुक्रताल मुजफ्फरनगर से पधारे राजवीर शास्त्री ने मानव कर्तव्यों का बोध कराते हुए अपने देश समाज परिवार के प्रति कर्तव्यों का बोध कराया उन्होंने बताया कि आर्य समाज ईश्वर को निराकार व न्यायाधीश मानता है। आर्य समाज में योग्यता को मान्यता दी जाती है जाति विशेष को नहीं। यज्ञ के ब्रह्मा के रूप में आचार्य मोक्षानंद सरस्वती उपस्थित रहे।
आचार्य मोक्षानंद का उद्बोधन बहुत ही प्रेरणादायक रहा, उन्होंने बताया कि आज के युग में हर कार्य पूरे मनोयोग के साथ करोगे तभी वह कार्य सफल होगा। वेद की महिमा का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि हमारे देश में विज्ञान के आधार पर बहुत से नए-नए आविष्कार हो रहे हैं, यह भी वेद की ही देन है।
उन्होंने बताया कि देश के समग्र भ्रष्टाचार परिवारवाद एवं तुष्टिकरण जैसी चुनौतियों का सामना करने के लिए महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा प्रतिपादित वेद आधारित विचारधारा को अपनाने पर ही सफलता संभव है। सत्यार्थ प्रकाश ही वेद की कुंजी है इसके अध्ययन से वेद ज्ञान का वास्तविक हल समझ में आता है।
कार्यक्रम में प्रो.जेके पाठक, प्रो.सुनील कुमार, डॉ.पंकज सिंह, डॉ. सीके यादव, संजय शर्मा, अनुज कुमार, बिजेंद्र पाल सिंह, मोहित चौहान, रणवीर सिंह, अभय कुमार सिंह जिला प्रधान, आशीष कुमार जिला मंत्री, सौरभ कुमार, दुष्यंत कुमार सिंह, पुष्पा आर्य, सरिता राघव आदि सहयोग रहा। संचालन आर्य समाज रेलवे हरथला कॉलोनी के मंत्री संजय कुमार आर्य द्वारा किया गया ।