होली की जमीन पर नगर निगम के नाजिर का कब्जा हटवाने के लिए Apna Dal (K) का प्रदर्शन

लव इंडिया मुरादाबाद। आज मण्डल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में अपना दल कमेरवादी द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर ग्राम लाकंडी फाजलपुर (गोपालपुर) में स्थित गाटा संख्या 476 होली की जमीन पर नगर निगम कर्मचारी (नाजिर) सौरभ द्वारा कब्जा किये जाने पर तत्काल कार्यवाही की मांग की।

ज्ञात हो कि गाटा 476 रकवा 0.510 हे० होली दहन की जमीन है जिस पर राजपाल व नन्हीं निवासी ग्राम व थाना डिडौली जनपद अमरोहा ने अवैध कब्जा कर लिया है,समाज सेवी रामोतार ने जमीन को कब्जा मुक्त कराने हेतु मूल वाद संख्या 369/2014 न्यायालय श्रीमान सिविल जज जूनियर डिविजन न्यू कोर्ट संख्या 5 में बाद योजित कर रखा है।

जिसकी अगली तारीख पेशी 3 सितम्बर 2025 है।
नगर निगम कर्मचारी (नाजिर) सौरभ ने उक्त गाटा संख्या 476 में से 145.23 वर्गमीटर जमीन भूमाफिया राजपाल व नन्हीं से खरीद कर तत्कालीन संबंधित लेखपाल हिमाचल से साठ गांठ कर मकान निर्माण कर बिजली मीटर लगा लिया है।

चेतावनी दी कि अपना दल कमेरवादी पदाधिकारी/कार्यकर्ता उक्त जमीन को कब्जा मुक्त करने व भूमाफियाओं पर कार्यवाही की मांग करते हैं अन्यथा जिलाधिकारी कार्यालय पर भूँख हड़ताल पर बैठेंगे। धरना/प्रदर्शन में रामोतार सागर,चमन सागर, छत्रपाल सागर, राहुल सागर, राधेश्याम सैनी, शमशाद सैफी,धर्मेंद्र कश्यप, अजय सैनी आदि मौजूद रहे।