DM ऑफिस पर फिर से भूख हड़ताल शुरू की Apna Dal (k) ने
लव इंडिया, मुरादाबाद। अपना दल कमेरावादी ने सोमवार को फिर से जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर शुरू कर दी।

आज मण्डल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में अपना दल कमेरावादी के पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पुनः अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठकर गोपालपुर में स्थित गाटा संख्या 476 होली दहन की जमीन, ग्राम मैनाठेर में स्थित गाटा संख्या 840 व 518 की दलित की जमीन,ग्राम लांकडी फ़ाज़लपुर में गाटा संख्या 2115 में 5767.89 वर्ग मीटर भूमि,गाटा संख्या 3807/20 रकवा 0.2590 हे0,2807/48 रकवा 0.2830 हे0 व 90 एकड़ जमीन को कब्जामुक्त कराने,आर.आर.एंटरप्राइजेज द्वारा घूस लेकर 632 सफाई कर्मचारी रखे जाने की जाँच कराने,मंगल बाजार व गुरुवार को दिल्ली रोड गागन चौराहे पर लगने वाला अवैध साप्ताहिक बाजार,महानगर के बीचोबीच स्थित काशीपुर व बाजपुर प्राइवेट अवैध बस अड्डा,रेलवे स्टेशन से इंपीरियल तिराहा तक दोनों साइड का अतिक्रमण हटवाने की माँग की।

मण्डल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने चेतावनी देते हुये कहा कि 18 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। कोई कार्यवाही न होने पर 8-9 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल की मगर कोई कार्यवाही न होने पर 18 सितंबर को अंबेडकर पार्क सिविल लाइन से से जलूस निकाल कर कमिश्नर महोदय को ज्ञापन दिया मगर फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की आज फिर भूख हड़ताल पर बैठे है जब तक कार्यवाही नहीं होगी तब तक भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे।
भूख हड़ताल पर विनोद सागर,चमन सागर,प्रदीप कुमार, छत्रपाल सागर बैठे,समर्थन में रामोतार सागर,बी.एल.गुप्ता, राजकुमार कश्यप,मुकेश कश्यप,शाइस्ता सैफी,राहुल सागर,रामफूल,धर्मेंद्र कश्यप, शमशाद हुसैन,बाबू खान आदि मौजूद रहे।
