Bhajan Sandhya: मां अनुराधा की तरह कविता पौडवाल ने भी मुरादाबाद को अपने भजनों से दीवाना बना लिया, देखिए वीडियो भी…

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। सुप्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल की बेटी कविता पौडवाल ने पहली बार मुरादाबाद के नया मुरादाबाद स्थित श्री महाकालेश्वर धाम की पावन धरती पर कदम रखे और अपने को धन्य महसूस किया। शाम को यहीं पर उन्होंने भजन संध्या में पहली ही बार में अपनी सुरीली आवाज में भजनों की ऐसी अलख जगाई कि पीतल नगरी के बाशिंदे जय श्री राम जय… श्री राम के जयघोष के साथ झूम उठे। उन्होंने गायत्री मंत्र ,  श्री राम, श्री कृष्ण, लक्ष्मी और अमरवाणी सहित लगभग 40 संगीत एल्बमों के कुछ प्रसिद्ध भजन गाये।

श्री महाकालेश्वर धाम में भजन संध्या में कविता पौडवाल भजन प्रस्तुत करते हुए

मालूम हो कि कविता पौडवाल देश की जानी-मानी भजन गायिका अनुराधा पौडवाल और अरुण पौडवाल की बेटी हैं। कविता पौडवाल तुलपुले (जन्म 1974), एक भारतीय गायिका हैं। वह भक्ति गीत भजन गाने के लिए जानी जाती हैं। वह 1995 से भक्ति गीत गा रही हैं। अनुराधा पौडवाल मुरादाबाद में कई बार आ चुकी हैं और जागरण भजन संध्या कर चुकी हैं।

पौडवाल ने मुंबई के नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स की डिग्री हासिल की है । उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स से इंटरेक्टिव मीडिया में मास्टर डिग्री पूरी की । उन्हें पंडित जियालाल वसंत और सुरेश वाडकर और उनके माता-पिता अरुण पौडवाल और अनुराधा पौडवाल से हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण मिला। कविता पौडवाल ने यहां आने के बाद शाम 5:00 बजे पत्रकारों से विभाजित की और दो टूक कहा कि भगवान श्री राम के नाम के बिना कोई काम पूरा नहीं हो सकता।

13 साल की उम्र में उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म जुनून से बतौर पार्श्व गायिका शुरुआत की । 16 साल की उम्र तक कविता ने दो फिल्मों के लिए संगीत तैयार कर लिया था। कविता ने एआर रहमान , लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल , अनु मलिक , बप्पी लाहिड़ी जैसे कई फिल्म संगीतकारों को अपनी आवाज़ दी है।

उन्होंने काजोल , ऐश्वर्या राय बच्चन , सोनाली बेंद्रे , पूजा भट्ट जैसी अभिनेत्रियों के लिए पार्श्व गायन किया है । उन्होंने टी-सीरीज़ के साथ 40 भक्ति संगीत सीडी लॉन्च की है। उन्होंने हरिहरन , सोनू निगम , जावेद अली और शान जैसे सह-गायकों के साथ गायन किया है।


 

बॉलीवुड फिल्में तोहफा (1984), जुनून (1992), फूल बने पत्थर (1998), भावना (1984), और अंगारे (1998) के लिए पार्श्व गायन किया है। उन्होंने हैय्या (1995), मिर्च मसाला (1996), और जूली आई लव यू जैसे हिट गानों के लिए अपनी आवाज दी है । उन्होंने कई वह मुख्य रूप से हिंदी भाषा की फिल्मों और संगीत एल्बमों में गाती हैं, लेकिन उन्होंने तमिल, तेलुगु, बंगाली, कन्नड़, मराठी, गुजराती, नेपाली, मलयालम, उड़िया, भोजपुरी और अन्य भारतीय भाषाओं में भी गाया है। 

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!