Hindu College: वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

लव इंडिया मुरादाबाद। हिन्दू कॉलेज में वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन हुआ। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू कॉलेज, मुरादाबाद में वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव 2024-25 का आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतुल कुमार अपर नगर आयुक्त एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सत्यव्रत सिंह रावत, अनिल मित्तल, चीफ इंजीनियर, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, विशिष्ट अतिथि ने हनुमान जी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण एवं ध्वजारोहण करके किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने इस आयोजन हेतु शुभकामना देते हुए कहा कि आज के समय में खेल हमें सबको जोड़े रखने का साधन है। उन्होंने यह भी बताया कि वे भी महाविद्यालय के पूर्व छात्र रह चुके हैं। इसके बाद खेलों में उत्कृष्टता के प्रतीक गुब्बारे उड़ाकर एवं मशाल जलाकर प्रतियोगिताएं शुरू की गईं। सबसे पहले 1500 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में विनोद कुमार-प्रथम, गौरव कुमार-द्वितीय एवं यश वर्मा तृतीय महिला वर्ग में कनिका पाल-प्रथम, आँचल-द्वितीय एवं अनिता कश्यप ने-तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद शॉट पुट में पुरुष वर्ग में वासु पटेल ने-प्रथम, गौरव-द्वितीय एवं प्रियांशु तोमर-तृतीय महिला वर्ग में प्रगति अग्रवाल ने-प्रथम, सोनल सागर-द्वितीय एवं वन्दना राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद 100 मीटर एवं 200 मीटर की पुरुष एवं महिला हीट्स का आयोजन किया गया ।

इसके उपरांत डिस्कस थ्रो में पुरुष वर्ग में किशन वर्मा-प्रथम, गौरव-द्वितीय एवं राघव कौशिक-तृतीय रहे।वहीं महिला वर्ग में प्रगति अग्रवाल-प्रथम, यशी पाल-द्वितीय एवं ज्योति ने-तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद 800 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में राज कुमार-प्रथम, गौरव कुमार-द्वितीय एवं ख़ुशवंत दिवाकर तृतीय रहे।महिला वर्ग में प्रियांशी शर्मा-प्रथम, शबनम-द्वितीय एवं सोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद जैवलिन में पुरुष वर्ग में राघव ने-प्रथम, राजकुमार ने-द्वितीय एवं गुरप्रीत ने-तृतीय वहीं महिला वर्ग में कनिका पाल-प्रथम ज्योति देव द्वितीय एवं शिल्पी प्रजापति ने-तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद लम्बी कूद में पुरुष वर्ग में अनन्त चान्डीवाल-प्रथम मोहित सैनी-द्वितीय एवं गौरव-तृतीय महिला वर्ग में वंशिका-प्रथम, शबनम-द्वितीय एवं कविता नेगी-तृतीय स्थान प्राप्त किया।


महाविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ पंकज सिंह ने बताया कि कल 3000 मीटर दौड़, ऊंची कूद 100 और 200 मीटर हीट्स का फाइनल आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही महोत्सव में महाविद्यालय के पूर्व छात्रों जिन्होंने सत्र 2024-25 में खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, को भी सम्मानित किया जाएगा। इस क्रीड़ा महोत्सव में प्रो सुनील चौधरी, प्राचार्य, के जी के कॉलेज, प्रो. चारु मेहरोत्रा, प्राचार्य, गोकुलदास महिला महाविद्यालय, डॉ.अनीता फ़र्सवान सिंह, क्रीड़ा सचिव, दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय महाविद्यालय की क्रीड़ा समिति के सदस्यों के साथ ही महाविद्यालय के शिक्षकों ने महोत्सव में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अमित वैश्य ने किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!