ambedkar jayanti पर कई दलों के कार्यकर्ताओं ने RLD की सदस्यता ग्रहण की


लव इंडिया, मुरादाबाद। महानगर के स्वयंवर बैंक्वेट हॉल में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल का सक्रिय सदस्यता अभियान का मुरादाबाद से शुभारंभ करने में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव पूर्व संसद मुंशी रामपाल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी ने की और पार्टी सदस्यता कार्यक्रम की मुरादाबाद से शुरुआत की। साथ में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री माननीय चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व और पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर विभिन्न दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ग्रहण की।

साथ में रोहिलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामवीर सिंह, युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति अनिल चौधरी, संभल जिला अध्यक्ष केसर अब्बास, बरेली जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़, अमरोहा के जिलाध्यक्ष मनवीर चिकारा, रामपुर के जिलाध्यक्ष शाहिद हुसैन, प्रदेश महासचिव राजवीर सिंह गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष किरण पाल सिंह ढिल्लो आदि रहे।

इसके अलावा, रशीद यावर खान, अनवर मलिक, राशिद अली, अमन ढिल्लो, कविंद्र कसाना, प्रशांत गुर्जर, सलीम कुरैशी महानगर अध्यक्ष मुरादाबाद असलम अंसारी युवा प्रदेश सचिव राहुल बलियान, युवा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह, युवा जिला अध्यक्ष मुरादाबाद, गुरमीत सिंह युवा जिलाध्यक्ष संभल विमल सिंह, जिला उपाध्यक्ष हिमाचल सिंह तेवतिया, हिमांशु राजपूत, अमित तोमर, मुकेश पांडे एव भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।