All India Sahitya Parishad: 4 मई को वृंदावन में होगा सर्वभाषा साहित्यकार सम्मान समारोह
लव इंडिया, बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रान्त, बरेली की बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने बताया कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रान्त के तत्वावधान में सर्वभाषा साहित्यकार सम्मान समारोह 4 मई 2025 को बृन्दावन के गीता शोध संस्थान में किया जाएगा।

शील ग्रुप के सिटी कार्यालय पर हुई बैठक की अध्यक्षता बरेली के जनपदीय अध्यक्ष डाॅ व्रजेश कुमार शर्मा ने की। इसमें सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि सम्मान समारोह में छह प्रान्तो के लगभग 120 साहित्यकार मौजूद रहेंगे । इनमें ब्रज भाषा, कौरवी भाषा, हिन्दी खड़ी बोली, अवधी भाषा, बुन्देली भाषा और भोजपुरी भाषा के साहित्यकार शामिल होगे । उन्होने कहा कि इस सम्मान समारोह का उद्देश्य हमारी मातृभाषा हिन्दी को अधिक समृद्ध और लोकप्रिय बनाना है।

कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ ब्रजेश कुमार शर्मा ने कहा कि यह सम्मान समारोह तीन सत्रों में आयोजित होगा और इन सत्रों में हिन्दी की विभिन्न विधाओं पर ब्यापक चर्चा होगी। उन्होने विश्वास ब्यक्त किया कि बरेली मण्डल से कम से कम बीस साहित्यकार इस समारोह में प्रतिभाग करेंगे । इस अवसर पर डाॅ रवि प्रकाश शर्मा, निर्भय सक्सेना, प्रवीण कुमार शर्मा, मोहन चन्द्र पाण्डेय, यशपाल सिंह, डाॅ अखिलेश कुमार गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक का संचालन डाॅ अखिलेश कुमार गुप्ता ने किया। जनपदीय कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Under the aegis of All India Sahitya Parishad, Braj Prant, the Sarva Bhasha Sahityakaar Samman Ceremony will be held on May 4 at the Geeta Shodh Sansthan in Vrindavan.