Sambhal में ग्राहक हितों को लेकर जागरण पखवाड़े की शुरुआत
लव इंडिया, संभल | अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, मेरठ प्रांत के मार्गदर्शन में जनपद संभल में ग्राहक जागरण पखवाड़े का औपचारिक शुभारंभ बुधवार, 18 दिसंबर 2025 को किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बाजार गंज, सराय तरीन स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर किया गया, जहां उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम में विभाग कार्यवाह छत्रपाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने उपभोक्ता जागरूकता को समय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि जागरूक ग्राहक ही शोषण मुक्त बाजार व्यवस्था की नींव रख सकता है। उन्होंने नकली सामान, मिलावट, ओवरचार्जिंग और उपभोक्ता शिकायतों को लेकर सतर्क रहने की अपील की।

इस अवसर पर पूर्व जिला प्रचारक कुलदीप मुनि, जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल (सोनू), जिला मंत्री प्रज्ञांश वार्ष्णेय सहित संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने ग्राहक पंचायत की भूमिका और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन उपभोक्ता और व्यापारी दोनों के बीच विश्वास का सेतु बनकर कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम में चिराग गुप्ता, संतराम आर्य, हरीश गांधी, जगत आर्य, लोकेश समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। वक्ताओं ने बताया कि ग्राहक जागरण पखवाड़े के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम, संवाद बैठकें और सूचना अभियान चलाए जाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा, ईमानदार व्यापार को बढ़ावा देने और आम जनता को जागरूक करने के लिए संगठन निरंतर सक्रिय रहेगा।
