अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने भोले के भक्तों के लिए किया भंडारा

मुरादाबाद। कांठ रोड मऊ गेट के सामने अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा भोले बाबा के आशीर्वाद से द्वितीय भंडारा किया गया। सभी भक्तों को भोले की सेवा का अवसर प्रदान हुआ।

इस सेवा में शामिल भक्त जिलाध्यक्ष,पीएस उपाध्याय नीटू उपाध्याय जिला संरक्षक, हरीश दुबे गुरुजी जिला संयोजक, डॉ.विनोद पांडे ,अधिवक्ता प्रकोष्ठ संयोजक एडवोकेट विपिन शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ.राजकुमार शर्मा जिला महासचिव, मुदित उपाध्याय, मार्गदर्शक,एडवोकेट पंडित श्याम मोहन, मार्गदर्शक, डबल दीक्षित, धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, पंकज शर्मा, बंटी शर्मा,महानगर अध्यक्ष,चंचल शर्मा प्रदीप शर्मा,अनिल शर्मा, मनु शर्मा,मानिक दुबे, विशाल शुक्ला आदि लोग भंडारे में शामिल हुए।

error: Content is protected !!