दलपतपुर के Akanksha Health Care Centre में operation के बाद महिला की मौत, पुलिस चौकी पर परिजनों का हंगामा

लव इंडिया, मुरादाबाद। मंगलवार को मूंडापांडे थाना अंतर्गत दलपतपुर ब्लाक के निकट नहर के किनारे संचालित आकांक्षा हेल्थ केयर सेंटर में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने शव को दलपतपुर पुलिस चौकी पर रखकर जमकर हंगामा किया और हेल्थ केयर सेंटर की संचालिका शशि के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

आकांक्षा हेल्थ केयर सेंटर में ऑक्सीजन भी नहीं थी

मूंडापांडे थाना अंतर्गत गांव मिलक कागरू निवासी सतपाल ने अपनी पत्नी शशि को प्रसव पीड़ा के बाद दलपतपुर ब्लाक के निकट नहर के किनारे संचालित आकांक्षा हेल्थ केयर सेंटर में 28 जुलाई को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था। जहां अस्पताल की झोलाछाप संचालिका शशि ने नॉर्मल डिलीवरी से मना किया और ऑपरेशन कर दिया। आपरेशन के बाद शशि की हालत बिगड़ने लगी। डॉक्टर ने खून चढ़ाया। बावजूद इसके, रात में हालत बिगड़ने लगी। आरोप है कि आकांक्षा हेल्थ केयर सेंटर में ऑक्सीजन भी नहीं थी।

तीन अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, दो ने किया मृत घोषित

इसके कारण हालात और खराब होती गई और फिर भी संचालिका शशि रेफर करने में आनाकानी की। काफी विरोध के बाद परिजन मुरादाबाद के एक निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर वेंटिलेटर पर रहने के बाद दूसरे अस्पताल ले गए और फिर तीसरे अस्पताल में। आपके दोनों अस्पतालों में शशि को मृत घोषित कर दिया गया।

परिजनों ने किया पुलिस चौकी पर हंगामा

बाद में परिजनों शशि के शव को दलपतपुर पुलिस चौकी पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। परिजनों ने दो टूक कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। फिलहाल पुलिस ने मृतका के परिजनों को समझाया और जांच कर सख्त करवाई का आश्वासन दिया और रिपोर्ट दर्ज के लिए तैयारी ले ली है।

संचालिका शशि पर कोई डिग्री नहीं

मृतका के भाई मुकेश कुमार निवासी विकास नगर रामपुर ने दलपतपुर पुलिस चौकी पर आकांक्षा हेल्थ केयर सेंटर की संचालिका के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। उनका आरोप है कि संचालिका शशि पर कोई डिग्री नहीं है। फिर भी आकांक्षा हेल्थ केयर सेंटर चल रही है और मरीजों के आपरेशन कर रही है।

शशि की मौत का कारण स्पष्ट नहीं

फिलहाल, समाचार लिखे जाने तक शशि की मौत के कारण की स्पष्ट नहीं हो सका है। इस संबंध में आकांक्षा हेल्थ केयर सेंटर की संचालिका का पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया लेकिन हो नहीं पाया। बावजूद इसके, अगर उनका पक्ष मिलता है तो हम अपने पाठकों को जरूर अवगत कराएंगे।

नोट: मृतका और आकांक्षा हेल्थ केयर सेंटर की संचालिका का नाम भी शशि ही बताया गया है।


Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!