AIMIM: डॉ. अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा मुसलमान…

लव इंडिया, मुरादाबाद। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी करने के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और नारे लगाए कि डॉ अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा मुसलमान…। AIMIM मुरादाबाद ने ज़िलाध्यक्ष मोहिद फरगनी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन एस डी एम अजय मिश्रा जी को सौंपा।

शीतकालीन सत्र-2024 संसद के राज्यसभा में अपने अभिभाषण के दौरान अमित शाह, गृहमंत्री भारत सरकार द्वारा एक वक्तव्य “अभी एक फैशन हो गया है- अम्बेडकर इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता” दिया गया जिसे देश ही नहीं विश्व ने भी देखा और सुना। गृहमंत्री साहब का यह वक्तव्य संसद की संवैधानिक मर्यादाओं, दायित्वों और अनुशासन के पूर्णता विपरीत है। संसद के राज्यसभा में यह वक्तव्य भारतीय संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर जी का अपमान ही नहीं परिलक्षित करता अपितु बाबा साहब डा. अम्बेडकर जी के व्यक्तित्व, उनके संघर्षों और देश के प्रति असीम प्रगाढ़ प्रेम को भी अपमानित और तिरस्कृत करता है।

कहा कि यह वक्तव्य संसद की अस्मिता, अस्तित्व और गौरव को भी धूमिल करता है। साथ ही इस देश के करोड़ों नागरिकों की भावनाओं को आहत कर ठेस पहुंचता है। इस ज्ञापन के माध्यम से देश के करोड़ों नागरिकों की भावनाओं के दृष्टिगत ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश यह मांग करती है कि अमित शाह, गृहमंत्री भारत सरकार संसद के राज्यसभा में अपने दिए गए कथित वक्तव्य के लिए बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर क्षमा प्रार्थी होना स्वीकार करें अन्यथा अपने पद से इस्तीफा दें।


महानगर अध्यक्ष वकी रशीद ने कहा गृहमंत्री साहब का यह वक्तव्य संसद की संवैधानिक मर्यादाओं, दायित्वों और अनुशासन के पूर्णता विपरीत है। वक्तव्य के लिए बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर क्षमा प्रार्थी होना स्वीकार करें अन्यथा अपने पद से इस्तीफा दें।
ज्ञापन देने में ज़की राईनी अहताशम मंसूरी, साजिद सैफ़ी, हाफ़िज़ वारिस, अरशद सैफ़ी, आमिल एडवोकेट, रईस मलिक, तारिक़ अनवर, हाजी सलीम, साहिल शम्सी, सूफी आकिल, नईम कुरैशी, तालिब मालिक, सलमान अब्बासी, सैय्यद अहमद, सिब्ते हसन, जिलाध्यक्ष मोहिद फरगानी, महानगर अध्यक्ष अधिवक्ता वकी रशीद, साहिल शमसी, मुजीबुर रहमान, तालीम मलिक, साजिद सैफी, रईस मलिक, तारिक अनवर व अन्य कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!