Sambhal के Aichauda Kamboh में Shri Kalki Dham के पास मस्जिद हटाने का काम शुरू

लव इंडिया, मुरादाबाद। विकासखंड असमोली क्षेत्र के गांव ऐंचौड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम के पास बनी मस्जिद ग्राम समाज की जमीन में स्थित है जिसका नोटिस प्रशासन ने एक हफ्ता पहले मस्जिद की कमेटी को दिए थे जिसमें प्रशासन ने 20 जून तक मस्जिद को ग्राम समाज की भूमि से हटाने को कहा था तथा मस्जिद की बिल्डिंग पर प्रशासन ने निशान लगा दिए थे जितना हिस्सा ग्राम समाज में स्थित है उसे हटा दिया जाए।

प्रशासन के आदेशनुसार गुरुवार को मस्जिद कमेटी ने मस्जिद को हटाने का कार्य शुरू कर दिया। महमूद हुसैन ने बताया कि यह मस्जिद 50 वर्षों से भी अधिक समय से है। अब प्रशासन मस्जिद का कुछ हिस्सा ग्राम समाज की भूमि में बताकर हटवाना चाहता है जिसके नोटिस मस्जिद कमेटी के जलील अहमद वह मुनीर शाह को दिए गए हैं।

मस्जिद के बराबर में नासिर पुत्र अमीर बक्श नवी हसन पुत्र अल्लाह बक्श के भी मकान ग्राम समाज की भूमि में बने हुए हैं जिन्हें हटाने का नोटिस प्रशासन ने दिया है। इनके पास केवल यही मकान रहने के लिए हैं जिसमें नासिर के मकान में 17 सदस्य में रहते हैं, जबकि नबी हसन के मकान में आठ सदस्य रहते हैं। मुस्लिम समुदाय के लोग प्रशासन से मस्जिद के लिए अलग भूमि की मांग कर रहे है l

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!