इस बार Shri Ram Navami शोभायात्रा में भगवान श्रीविष्णु के दस अवतार समेत 23 झांकियां होगी


लव इंडिया, मुरादाबाद। श्री रामनवमी कमेटी की एक बैठक मानसरोवर कन्या इंटर कॉलेज नवीनगर में आहूत की गई। बैठक श्री रामनवमी कमेटी अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने कहा की प्रभु श्री राम जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में श्री रामनवमी शोभायात्रा का आयोजन दिनांक 06 अप्रैल 2025 को किया जाना है । प्रभु श्री रामनवमी शोभायात्रा की तैयारियों से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों को लेकर आज हम यहां एकत्रित हुए हैं सर्वप्रथम शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए सभी के सुझाव लिए गये एवं व्यवस्थाओं के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। इस बार कुछ झाकियां नए तरीके की होगी, परिवर्तन किया गया है। भव्य झांकियां निकल जाएगी।

श्री रामनवमी कमेटी अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने कहा कि सर्वप्रथम भगवान वाल्मीकि जी की झांकी लव कुश के साथ फूलों से सुसज्जित भव्य झांकी प्रस्तुत की जाएगी साथ ही माता महाकाली की भव्य झांकी, खाटू श्याम जी की झांकी ओरिजिनल फूलों से सुसज्जित,माता का ढोल बहुत ही भव्य,भगवान गणपति जी की झांकी,राधा कृष्ण जी की झांकी,महाकाल जी की झांकी, इस बार भगवान विष्णु जी के दसों भगवान के अवतार की झांकी मन मोहक का केंद्र रहेगी जिन भगवानों के अवतार लिए हैं। पहली बार माता वैष्णो देवी के दरबार की भव्य झांकी, बांके बिहारी जी की झांकी जो वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में बनी हुई है।
श्री रामनवमी कमेटी अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने कहा कि बांके बिहारी जी के द्वारा प्रसाद वितरण करते हुए ओरिजिनल फूलों से सुसज्जित, अशोक वाटिका की झांकी प्रभु हनुमान जी फल वितरण करते हुए, माता शबरी की झांकी,केवट संवाद की झांकी, प्रभु ब्रह्मा विष्णु महेश जी की झांकी, प्रभु शिव पार्वती की झांकी, सभी झांकियां भव्य रूप से ओरिजिनल फूलों से सुसज्जित होगी। 23 झांकियां शोभायात्रा में शामिल है। महाकाल वाले ढोल बाजे ताशे, दो बैंड बाजे आगे पीछे चलेंगे महानगर का वातावरण प्रभु मय होगा। प्रभु की प्रत्येक झांकी से प्रसाद का वितरण किया जाएगा । तदोपरांत श्री रामनवमी कमेटी की ओर से प्रभु श्रीराम जी के कैलेंडर का विमोचन किया गया।
बैठक में श्री रामनवमी कमेटी अध्यक्ष राजेश रस्तौगी, डा.पराग अग्रवाल,रामलीला कमेटीअध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता (जुगनू जादूगर) महामंत्री पियूष गुप्ता,धवल दिक्षित,अजय कट्टा राजीव गुप्ता, विकास गुप्ता, उपदेश अग्रवाल,सुनील कुमार गुप्ता, प्रेमनाथ यादव, सुधांशु कौशिक,विनीत गुप्ता, अनुज अग्रवाल,श्याम कृष्ण रस्तौगी, अजय गुप्ता,अनुज शर्मा,अनूप महरोत्रा, उमेश कुमार अग्रवाल, नीतू सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, अर्चित गुप्ता, डॉ गौरव सिंह,श्याम किशोर रस्तोगी, शिवांश गुप्ता, सागर गुप्ता, प्राकुल गुप्ता, श्याम सुंदर गौड़ आदि शामिल रहे । बैठक की अध्यक्षता श्री रामनवमी कमेटी अध्यक्ष राजेश रस्तौगी एवं संचालन महामंत्री पियूष गुप्ता ने किया ।