Ramadan: इस्लाम देता है मुल्क से मुहब्बत और कानून का पालन करने का हुक्म

लव इंडिया, मुरादाबाद। किसरौल स्थित मस्जिद मौलसिरी वाली में कुरान मुकम्मल होने पर रमजान और कुरान की फजीलत बयान की गई। इस मौके पर मुल्क में अमन और तरक्की की दुआ करने के साथ इंसानियत अपनाने और मुल्क की तरक्की में सहयोह करने की अपील की गई।


मस्जिद में दौलत बाग की दस नंबर गली निवासी हाफिज अशरफ सिद्दीकी ने रोजाना दो पारे सुनाए थे। कुरान मुकम्मल होने के कारण मस्जिद में नमाजियों की भीड़ रही। हाफिज अशरफ ने मुल्क और कौम की तरक्की, अमनो-अमान, खुशहाली की दुआ की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस्लाम में मुल्क से मुहब्बत करने और देश के कानून को मानने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि कुरान एक मुकम्मल किताब है जो इंसाफ और इंसानियत का संदेश देता है। इस्लाम में छोटे-बड़े और ऊंच-नीच का कोई भेद नहीं है। हमें कुरान की हिदायत और नबी पाक हजरत मुहम्मद की सीरत पर अमल करते हुए अच्छा नागरिक बनना है। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद करें और किसी से इसका जिक्र भी नहीं करें। पैगंबरे इस्लाम ने हमें अपनी रिश्तेदारी में कमजोर लोगों को हर तरह से सहयोग करने का हुक्म दिया है। जकात सही से और समय से अदा करना चाहिए, ताकि गरीब के घर भी ईद की खुशियां आएं।

  • Greeting Card Only: This product includes the Fairus Eid Mubarak Eidi Card without cash, designed for personalized gifti…
  • Secure Currency Holding: Each card features cuts for holding currency securely, ideal for presenting Eidi gifts.
  • Personalization Space: To & From Provided for writing names or heartfelt messages to recipients.


इस मोके पर इमाम गुलाम रब्बानी ने कहा कि वक्त का तकाजा है कि एकता और मुहब्बत को और मजबूत करें। किसी के बहकावे में आकर कानून को अपने हाथ में नहीं लेना है। हमें अपने पैगंबर की सीरत पर जुल्म करने वाले को भी माफ करने की नियत रखनी चाहिए, हमारा इमान है कि जो भी करता है अल्लाह है और अल्लाह अपने नेक बंदों का मददगार है। कुरान मुकम्मल होने की खुशी में नात-ओ-सलाम का नजराना पेश किया। नमाजियों को तबरूर्क भी तकसीम किया गया।

  • Pure Gold plated brass, Green Colour Enamel, CZ studded Muslim Islamic Home decor show piece figurine stand
  • Size: Diameter. 2.25 Inch. Hieght: 2.25 Inch. Weight: 51 Gms.
  • Material: Goldplated Brass. Hand enamelled (Meenakari). Sparkling White AD stones used.


इस मौके पर खालिद सिद्दीकी, वसी सिद्दीकी, शफी उर्फ शानू सिद्दीकी, मोहम्मद आजम, मोहसिन वारसी, अनीस वारसी, मोहम्मद अजीम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद, गुलाम साबिर, हाजी अकरम, आसिम अली, शहज़ाद आदि शामिल रहे। कुरान सुनने वाले हाफ़िज़ बकतास रहे l

error: Content is protected !!